स्कोडा का अगले साल भारतीय बाजार में 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य, जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट
पिछले साल कोरोना काल में कंपनी ने सिर्फ 11 हजार कारें ही बेचीं थी. वहीं अब कंपनी को अपनी सेल में तीन गुना इजाफा होने की उम्मीद है. 2012 में स्कोडा ने 34,265 यूनिट्स की सेल की थी.
![स्कोडा का अगले साल भारतीय बाजार में 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य, जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट Skoda Auto aims to sell 60 thousand cars in the Indian market next year स्कोडा का अगले साल भारतीय बाजार में 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य, जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/18/f61556d35a3195aa1ca892494ab1196e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो को भरोसा है कि वह अगले साल के मध्य तक भारतीय बाजार में अपने सबसे ऊंचे बिक्री के आंकड़े पर पहुंच जाएगी, जो उसने करीब एक दशक पहले हासिल किया था. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स की पेशकश को जारी रखा है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2012 में 34,265 वाहनों की बिक्री का अपना सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया था. कंपनी का इरादा अगले साल कम से कम 60,000 यूनिट्स की सेल का है. इनमें फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बिक्री भी शामिल है.
अगले साल 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा, "ऐतिहासिक रूप से हमनें भारत में सबसे अधिक 35,000 कारें बेची हैं. अगले साल हम इस आंकड़े को पार कर जाएंगे. संभवत: अगले साल के मध्य तक हमारी योजना 60,000 कारों की बिक्री की है. ऐसे में हम निश्चित रूप से बड़ी वृद्धि की राह पर हैं. हमारी लॉन्ग टर्म में भारत में सालाना एक लाख कारें बेचने की योजना है."
3 गुना सेल बढ़ने की उम्मीद
होलिस ने आगे कहा कि 2021 में हमारा लक्ष्य पिछले साल की तुलना में कारों की बिक्री तीन गुना करने का है. उन्होंने कहा, "पिछले साल महामारी की वजह से हम सिर्फ 11,000 कारें ही बेच पाए, लेकिन 2021 में हम नए प्रोडक्ट्स की पेशकश के बूते इसकी तुलना में तीन गुना बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं. उसके बाद अगले साल हम इस बिक्री को दोगुना करेंगे."
ये भी पढ़ें
Car Launch: 2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च, कई अपडेट के साथ मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
Tesla ने लॉन्च की दुनिया का फास्टेस्ट कार, स्पीड और कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)