Skoda and Volkswagen Update: स्लाविया, कुशाक, टाइगुन और वर्टस को मिलने वाला अपडेट, 2024 में लॉन्च होंगे नए मॉडल
स्कोडा स्लाविया सेडान की एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 10.89 लाख रुपये से 19.12 लाख रुपये के बीच है, और फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स शोरूम कीमतें 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच हैं.
Volkswagen and Skoda Auto: 2021 और 2022 में, स्कोडा और फॉक्सवैगन ने भारत में स्लाविया और वर्टस सेडान के साथ-साथ कुशाक और टाइगुन मिड साइज एसयूवी को पेश किया था. ये सभी चार मॉडल MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन अब 2024 में इन मॉडलों को अपडेट देने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि इसके आधिकारिक लॉन्च डिटेल्स और टाइमलाइन का खुलासा होना बाकी है.
मिलेंगे कॉस्मेटिक अपडेट
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के साथ-साथ अपडेटेड फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के फेसलिफ्ट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. हालांकि, इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है, जबकि इंजन सेटअप में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. मौजूदा मॉडल 1.0L, 3-सिलेंडर TSI और 1.5L, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है, जो क्रमशः 178 Nm/115bhp और 250Nm/150bhp का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है.
कितनी है मौजूदा कीमत
फिलहाल स्कोडा कुशाक एसयूवी कुल 21 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें मोंटे कार्लो, मैट और एलिगेंस जैसे स्पेशल एडिशन शामिल हैं, यह तीन ट्रिम्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है. इसकी कीमतें 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती हैं. फॉक्सवैगन टाइगुन को तीन ट्रिम्स; कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.76 लाख रुपये के बीच है.
कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी
स्कोडा स्लाविया सेडान की एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 10.89 लाख रुपये से 19.12 लाख रुपये के बीच है, और फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स शोरूम कीमतें 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच हैं. इन मॉडल्स में अपडेट आने के बाद इनकी कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.