Skoda ऑटो ने भारत में Rapid का लिमिटेड एडिशन किया पेश, 11.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत
Skoda Rapid limited edition की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एडिशन की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. रैपिड अपने सेगमेंट की सफल कारों में से एक है.
![Skoda ऑटो ने भारत में Rapid का लिमिटेड एडिशन किया पेश, 11.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत Skoda Auto launched limited edition Rapid in India, starting at 11.99 lakh rupees Skoda ऑटो ने भारत में Rapid का लिमिटेड एडिशन किया पेश, 11.99 लाख रुपये से शुरू है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/a7fb690c15d032b1a163c8861f6c37fe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेक रिपब्लिक की कार कंपनी स्कोडा ऑटो ने भारत में अपनी मिड साइज सेडान Rapid का लिमिटेड एडिशन पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि Rapid Matte Edition, कार्बन स्टील मैट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी. यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शंस के साथ एक-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है.
इतनी है कीमत
मैनुअल ट्रांसमिशन एडिशन की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एडिशन की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने इस लेकर कहा कि 2011 में पेश किए जाने के बाद से एक लाख से अधिक ग्राहकों के साथ रैपिड भारत में सफल रही है. देश भर के कार प्रेमियों को यह काफी पसंद आई है.
अच्छे रेस्पॉन्स की है उम्मीद
उन्होंने कहा कि इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी को भारत में Rapid Matte Edition पेश कर काफी खुशी हो रही है. कंपनी को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में कार को अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा.
इनसे होगा मुकाबला
भारत में स्कोडा रैपिड के लिमिटेड एडिशन का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वर्ना जैसी सिडान कारों से होगा. होंडा सिटी को भारत में खूब पसंद किया जाता है. साथ ही वर्ना ने भी अपने सेगमेंट में अच्छा नाम कमाया है. देखना होगा कि ये स्कोडा की नई कार इन्हें कैसे टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें
ये है दुनिया की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Kia Seltos ने इस बेस्ट सेलिंग SUV को छोड़ा पीछे, इतनी यूनिट्स बेचकर बनी नंबर-1
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)