Skoda Limited Edition: देश में त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही लगभग सभी वाहन सेगमेंट में हलचल बढ़ गई है और सभी वाहन निर्माता अलग अलग तरीकों से ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कंपनियां नए ऑफर और योजनाओं की घोषणा करना शुरू कर रही हैं. स्कोडा ने भी त्योहारों के मौके पर अपनी कुशाक और स्लाविया के दो स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है. ये दो नए मॉडल - कुशाक ओनिक्स प्लस और स्लाविया एम्बिशन प्लस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट हैं.
लिमिटेड पीरियड ऑफर
दोनों वेरिएंट में सीमित समय के लिए फेस्टिव प्राइस ऑफर, नए आकर्षक एक्सचेंज बेनिफिट्स और स्पेशल कॉर्पोरेट स्कीम्स शामिल हैं. कंपनी ने इस अवधि की समाप्ति तिथि की घोषणा नहीं की है. कुशाक और स्लाविया दोनों कंपनी के भारत 2.0 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारत में स्कोडा की उपस्थिति की फिर बाजार में जगह बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस
नया ओनिक्स प्लस ट्रिम कुशाक के ओनिक्स ट्रिम पर बेस्ड है, जिसे इस साल की शुरुआत में 12.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. यह 11.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है. नया कुशाक ओनिक्स प्लस कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील पेंट स्कीम्स में उपलब्ध है और यह बेस एक्टिव ट्रिम का टॉप मॉडल है. स्टाइलिंग की बात करें तो ओनिक्स प्लस ट्रिम में विंडो गार्निश, फ्रंट ग्रिल रिब्स और टेलगेट पर क्रोम इंसर्ट मिलते हैं. इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस
स्कोडा ने 12.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर स्लेविया के बेस एम्बिशन ट्रिम के आधार पर स्लाविया का एम्बिशन प्लस ट्रिम लॉन्च किया है. कुशाक ओनिक्स प्लस की तरह लिमिटेड एडिशन स्लाविया एम्बिशन प्लस में भी फ्रंट ग्रिल, लोवर डोर्स और ट्रंक गार्निश के चारों ओर डेकोरेशन के साथ क्रोम पैकेज दिया गया है. साथ ही इसमें इन-बिल्ट डैशकैम भी दिया गया है. यह मौजूदा सभी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.
कुशाक ओनिक्स प्लस और स्लाविया एम्बिशन प्लस दोनों में ही एक 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 बीएचपी पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि स्लाविया एम्बिशन प्लस में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- अक्टूबर के अंत तक आएगी नई टाटा पंच ईवी, Citroen eC3 से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI