Skoda Slavia and Kushaq: स्कोडा ने पेश किया स्लाविया और कुशाक का नया स्पेशल एलिगेंस एडिशन, मिलेगा ज्यादा प्रीमियम लुक
सेडान का स्पेशल एडिशन डोर सिल स्कफ प्लेट्स के साथ एक्स्ट्रा प्रीमियम एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. अन्य सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके रेगुलर मॉडल के समान हैं.
Skoda Kushaq and Slavia Special Edition: स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्लाविया मिड-साइज सेडान और कुशाक एसयूवी के लिए स्पेशल लिमिटेड एडिशन मॉडल को पेश किया है. 18.31 लाख रुपये से 19.51 लाख रुपये के बीच की कीमत वाले स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन और 17.52 लाख रुपये से 18.92 लाख रुपये तक की कीमत वाली स्कोडा स्लाविया एलिगेंस एडिशन में ग्राहकों को एक खास एक्सपीरियंस मिलेगा.
ज्यादा है कीमत
अपने स्टैंडर्ड स्टाइल ट्रिम की तुलना में, यह स्पेशल एडिशन प्रीमियम हैं, स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन लगभग 20,000 रुपये महंगी है, और स्कोडा स्लाविया एलिगेंस एडिशन लगभग 40,000 रुपये ज्यादा महंगी है. टॉप-एंड स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड दोनों लिमिटेड एडिशन डीप ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किए गए हैं, जो इसमें खास टच की पेशकाश करते हैं.
पावरट्रेन
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन और स्कोडा स्लाविया एलिगेंस एडिशन दोनों में एक पॉवरफुल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
एक्सटीरियर डिजाइन
इन स्पेशल एडिशन की पहचान फ्रंट ग्रिल, टेलगेट, डोर मोल्डिंग और एक आकर्षक नई ब्लैक फिनिश से लैस प्रीमियम क्रोम एक्सेंट से की जा सकती है. मोंटे कार्लो एडिशन से प्रेरित एलिगेंस एडिशन आकर्षक 17-इंच वेगा अलॉय व्हील्स से लैस है, जो इसके लुक के अपील को और बढ़ाते हैं. बी-पिलर पर खास आर्किटेक्चर का एक्स्ट्रा टच देते हैं.
इंटीरियर
केबिन के अंदर, स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन और स्कोडा स्लाविया एलिगेंस एडिशन में नए मैट, एल्यूमीनियम पैडल और कुशन और स्टीयरिंग व्हील की शोभा बढ़ाने के लिए एलिगेंस बैज के साथ खास टच दिया गया है. सेडान का स्पेशल एडिशन डोर सिल स्कफ प्लेट्स के साथ एक्स्ट्रा प्रीमियम एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. अन्य सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके रेगुलर मॉडल के समान हैं.