Skoda Slavia Style Edition: स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान स्लाविया का एक नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन के नाम से लॉन्च हुए इस स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये है. इस नए एडिशन की केवल 500 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. यह लिमिटेड वेरिएंट कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आता है और यह केवल सिंगल पावरट्रेन के ऑप्शन में ही उपलब्ध है.
स्लाविया पावरट्रेन
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन सेडान के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है. इसकी कीमत रेगुलर स्टाइल वेरिएंट से करीब 30,000 रुपये ज्यादा है. इस सेडान को पावर देने के लिए एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 150PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डीएसजी या डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.
कलर ऑप्शंस
स्लाविया स्टाइल एडिशन 3 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड शामिल है. सेडान कई नई फीचर्स से लैस है, जिसमें डुअल डैश कैमरा, स्लाविया स्कफ प्लेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेट फ्रंट सीटें और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं.
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन फीचर्स
इस स्पेशल वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ब्लैक रूफ फ़ॉइल, स्टीयरिंग व्हील ‘स्टाइल एडिशन' बैजिंग, डुअल डैश कैमरा, स्लाविया स्कफ प्लेट, बी-पिलर पर खास ‘स्टाइल एडिशन बैजिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्कोडा लोगो लॉन्च के साथ पोखर लैंप और सबवूफर के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला हुंडई वरना और होंडा सिटी से होता है, वरना में एक 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. जबकि होंडा सिटी में एक 1.5 लीटर पेट्रोल और एक 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल हाईब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें -
मानसिक प्रताड़ना के लिए कारडीलर को चुकाना होगा 2 लाख का जुर्माना, उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI