Skoda Auto SUV in India: स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने जा रही है. कंपनी ने इस नई एसयूवी की झलक दिखानी शुरू कर दी है. हाल ही में स्कोडा इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल से इस कार की डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए एक फोटो शेयर किया गया. ये नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडर्न डिजाइन पर बेस्ड हो सकती है.






स्कोडा की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV


स्कोडा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया टीजर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार के लुक के बारे में हिंट देने के लिए अब तक दो टीजर लॉन्च किए हैं. साथ ही कंपनी ने इस नई एसयूवी के साल 2025 में लॉन्च होने की बात भी कही है.


स्कोडा के भारत में इस समय पांच मॉडल बाजार में बिक रहे हैं. ये मॉडल सिटी, एसयूवी, सेडान और 4*4 सेगमेंट में है. अब कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.






स्कोडा की नई कार का डिजाइन


स्कोडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर से जानकारी मिल रही है कि इस गाड़ी में पीछे शार्प एलईडी लाइट्स लगी हैं. इसके साथ ही पीछे मोटा बंपर दिया गया है. वहीं इस कार के पहले टीजर में फ्रंट लुक की झलक दिखाई गई थी, जिससे जानकारी मिली कि इस कार में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.


इस गाड़ी के टीजर को देखते हुए ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि इसमें रूफ रेल्स भी लगी मिल सकती हैं. स्कोडा इस गाड़ी के फाइनल लुक को कुछ बदलाव के साथ भी ला सकती है. स्कोडा अपनी इस अपकमिंग एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. स्कोडा की ये नई कार टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेज़ा को टक्कर दे सकती है.


ये भी पढ़ें


Hyundai Exter CNG: हुंडई एक्सटर अब CNG में भी, तीन नए वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ नया मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI