Skoda Auto: भारत में तेजी से बढ़ रही है स्कोडा ऑटो, बेच डाली इतनी गाड़ियां
फिलहाल स्कोडा ऑटो भारत में स्कोडा कुशाक, स्लाविया, ऑक्टेविया और कोडियाक जैसी कारों की बिक्री करती है. कंपनी एक छोटी एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.
Skoda Auto in India: स्कोडा ऑटो के लिए पिछला साल भारतीय बाजार के लिए काफी अच्छा रहा. साल 2022 में स्कोडा ऑटो ने भारत में 125 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 53,721 यूनिट कारों की बिक्री की. कंपनी को इस साल भी देश में अपनी बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यानी कंपनी इस साल भारत में और अधिक कारों की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है. साथ ही स्कोडा ऑटो भारत को अपना प्रमुख एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती है. कंपनी के अनुसार अगले साल तक वह भारत को कंपनी के लिए प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने में सफल हो सकता है.
पूरे ग्रुप की बढ़ी बिक्री
स्कोडा ऑटो के अनुसार, वह 'अगले साल से यहां से वियतनाम में असेंबली के लिए व्हीकल किट का एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है.' जैसा कि स्कोडा ऑटो इंडिया, फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सब ब्रांड है, इसके साथ फॉक्सवैगन देश में ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी जैसी कंपनियों की कारों की बिक्री करती है. पिछले साल भी फॉक्सवैगन ग्रुप की सेल्स में बढ़त देखी गई. जहां कंपनी में पिछले साल कुल 1,01,270 यूनिट वाहनों की सालाना बिक्री के साथ 85.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
कंपनी ने क्या कहा
स्कोडा ऑटो इंडिया कंपनी के निदेशक पेट्र सॉल्क ने बताया कि, "स्कोडा ऑटो के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. अब भारत कुछ ही समय में कंपनी के लिए एक एक्सपोर्ट हब बनने जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल से हम भारत से वाहनों के लिए वियतनाम में असेंबल किट भी निर्यात करना शुरू कर सकते हैं." गौरतलब है कि फॉक्सवैगन समूह भारत से मैक्सिको और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में पहले ही एक्सपोर्ट करती है.
भारत में स्कोडा
फिलहाल स्कोडा ऑटो भारत में स्कोडा कुशाक, स्लाविया, ऑक्टेविया और कोडियाक जैसी कारों की बिक्री करती है. कंपनी एक छोटी एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं.