यूरोपियन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने घरेलू बाजार में अपने ग्राहकों को समय-समय पर मेंटेनेंस और सर्विसिंग से जुड़ी सेवाएं देने के लिए इस साल तक पूरे भारत में 30 'कॉम्पैक्ट वर्कशॉप' स्थापित करने की योजना का ऐलान किया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया कस्टमर्स की सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए इस कॉम्पैक्ट वर्कशॉप के साथ कुछ नए बाजारों में भी ऑपरेशंस शुरू करेगी. ये वर्कशॉप नए और उभरते बाजारों में मौजूदा और संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे.


'ग्राहकों पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता'
कंपनी के पास इस समय पूरे भारत के 100 से अधिक शहरों में बिक्री और बिक्री के बाद की सुविधाओं सहित 170 से अधिक कस्टमर्स कॉन्टैक्ट सेंटर हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, "अपनी बिक्री बढ़ाने के साथ, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करना और ग्राहकों पर ध्यान देने की हमारी यात्रा ने भारत में हमारी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. हम पहले ही इस मोर्चे पर कई पहल शुरू कर चुके हैं और मुझे 'स्कोडा कॉम्पैक्ट वर्कशॉप' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."


Skoda Kushaq है लेटेस्ट लॉन्च
Skoda ने हाल ही में Kushaq को 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है.  इसके दूसरे 1.5l TSI वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये है. Kushaq Skoda की मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट SUV रही है. यह भारत के लिए बनाई गई है और MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.  कुशाक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीटों के साथ और भी बहुत कुछ है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी और बहुत कुछ शामिल हैं. 


इनसे होगा मुकाबला
Skoda Kushaq का एक तरफ जहां Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी कॉम्पैक्ट SUVs के साथ कॉम्पीटशन है, वहीं यह कुछ हद तक Hyundai Venue और Tata Nexon के साथ Maruti Vitara Brezza और Kia Sonet जैसी SUVs के सबकॉम्पैक्ट क्लास को भी टक्कर देगी. हालांकि क्रेटा 9.9 लाख रुपये से शुरू होने के साथ, कुशक थोड़ी महंगी है. यह देखा जाना बाकी है कि बाजार इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.


ये भी पढ़ें


Ford की पूरी तरह से नहीं होगी भारत से छुट्टी, इन गाड़ियों के इंपोर्ट के जरिए जारी रहेगा कारोबार


Tata Punch में कंपनी दे रही ये कमाल के सेफ्टी फीचर्स, इन कारों से होगा जबरदस्त मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI