Upcoming Skoda Compact SUV: फॉक्सवैगन और स्कोडा अगले कुछ सालों में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेंगी. अब एक नई मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. यह फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट के लिए भारत में बनाई जाएगी.
किससे होगा मुकाबला
नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से मुक़ाबला करने के लिए बाजार में लाया जाएगा. इसे भारत में ही तैयार करने के कारण कंपनी इसे एग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर बाजार में ला सकती है.
कुशाक से लिए जाएंगे फीचर्स
उम्मीद है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा. नई सब-4 मीटर एसयूवी लोकलाइज़ एमक्यूबी एओ आईएन के थोड़े अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड होगी, जिसपर स्कोडा कुशाक, स्लाविया, फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस भी आधारित है. प्लेटफॉर्म के अलावा नई सब-4 मीटर एसयूवी में बड़े मॉडलों के कई हिस्से और फीचर्स भी शामिल किया जाने की संभावना है. इसके सीट्स, सस्पेंशन सेटअप, इंफोटेनमेंट यूनिट और अन्य फीचर्स को कुशाक के समान रखा जा सकता है.
पावरट्रेन
स्कोडा के पास फिलहाल दो इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 120PS, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है. स्कोडा इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक बड़े इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है. हालांकि, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती हैं, लेकिन इसमें किसी भी टैक्स से छूट नहीं मिलती है.
कब होगी पेश
इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को मेक्सिको और अफ्रीका सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ वियतनाम जैसे कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी निर्यात किए जाने की संभावना है. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी या फरवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकती है.
यह भी पढ़ें -
Self-Driving Cars: खुद से चलने वाली कार, भारतीयों ने लगाए ऐसे अद्भुत जुगाड़!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI