Skoda Octavia Facelift: फरवरी में पेश होगी स्कोडा स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट, टीजर से सामने आई अपडेट की डिटेल्स
इसके अलावा स्कोडा इंडिया सुपर्ब को भारत में फिर से पेश करने और इस साल नई Enyaq iV और नए Kodiaq को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.
Skoda Auto: स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट फरवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश होगी, कंपनी ने एक नए टीजर में इसकी घोषणा की है. फोर्थ जनरेशन ऑक्टाविया को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पेश किए जाने के लगभग पांच साल बाद यह फेसलिफ्ट आएगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव और अपडेट मिलने की उम्मीद है.
स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट इंटीरियर, एक्सटीरियर
इसके टीजर में केवल फ्रंट की झलक मिलती है. कार का बाकी हिस्सा पूरी तरह से ढका हुआ है. इसके हेडलाइट्स का डिजाइन बिल्कुल नया है. इसका क्लस्टर डैगोनल एलईडी डीआरएल को सपोर्ट करता है जो कि री डिजाइंड ग्रिल की तरह दिखता है. ऑनलाइन जारी हुए स्पाई शॉट्स से पता चला है कि ऑक्टाविया फेसलिफ्ट में नए फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील और एक नया टेल-लाइट क्लस्टर भी मिलेगा.
टीजर में नई ऑक्टाविया के केबिन के बारे कोई डिटेल्स नहीं मिलती हैं. लेकिन इसमें एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले वाला 10-इंच ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एक नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलने की उम्मीद है.
स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट इंजन
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्कोडा 110hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और हल्के-हाइब्रिड वेरिएंट से लेकर 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन जैसे पावरट्रेन विकल्प में आने की संभावना है. पेट्रोल के साथ आउटपुट 115hp से 200hp तक है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.4-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 245hp का आउटपुट मिलने की उम्मीद है. हाई वेरिएंट पर AWD तकनीक की भी उम्मीद है.
स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट भारत लॉन्च
स्कोडा की इस नई ऑक्टाविया को भारत में लाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि ऐसी संभावना है कि कंपनी सीमित संख्या में प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑक्टाविया आरएस आईवी पेश कर सकती है. यह सेडान भारत में 20 सालों से ज्यादा समय तक बिक्री के लिए मौजूद थी और इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
इसके अलावा स्कोडा इंडिया सुपर्ब को भारत में फिर से पेश करने और इस साल नई Enyaq iV और नए Kodiaq को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है.