Skoda Octavia Facelift: 14 फरवरी को पेश होगी स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट, जानिए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
स्कोडा, ऑक्टेविया का एक इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी तैयार कर रही है, जिसके आईसीई मॉडल के बाद बाजार में आने की उम्मीद है. इसमें फॉक्सवैगन ग्रुप का 89kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है.
2024 Skoda Octavia: स्कोडा ऑटो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ऑक्टेविया फेसलिफ्ट 14 फरवरी, 2024 को ग्लोबल मार्केट में पेश होगी, कंपनी ने कई स्केच जारी किए हैं जो 2024 स्कोडा ऑक्टेविया के स्मूथ स्टाइल का खुलासा करते हैं. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नई ऑक्टेविया को स्पोर्टलाइन और वीआरएस वेरिएंट के साथ पेश किया जाता रहेगा.
डिजाइन अपडेट
2024 स्कोडा ऑक्टेविया एक शार्प लुक के साथ आती है, जिसमें नए डिजाइन वाले बंपर और नई फ्रंट ग्रिल है. यह सेडान नए स्टाइल वाले एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ नए लाइटिंग सिग्नेचर से लैस है. कंपनी का कहना है कि "अब इसमें क्रिस्टलीनियम को शामिल किया गया है, जो एक यूनिक क्रिस्टलीय एलिमेंट, जो हेडलाइट हाउसिंग के इंटीरियर को एक खास ब्लू रंग देता है, गाड़ी के लुक को और निखारता है."
2024 स्कोडा ऑक्टेविया स्पेसिफिकेशन
स्कोडा ने अभी तक इस सेडान के इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि नई ऑक्टेविया में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 2.0 लीटर टर्बो डीजल और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. कोडियाक और सुपर्ब की तरह, नई ऑक्टेविया में भी प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है. प्लग-इन हाइब्रिड या PHEV में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204bhp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है.
भारत में आ सकता है प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट
स्कोडा, ऑक्टेविया का एक इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी तैयार कर रही है, जिसके आईसीई मॉडल के बाद बाजार में आने की उम्मीद है. इसमें फॉक्सवैगन ग्रुप का 89kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिसके लिए 595 किमी से अधिक की WLTP रेंज मिलने का दावा किया जाता है. उम्मीद है कि स्कोडा भारतीय बाजार में भी प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑक्टेविया आरएस आईवी पेश कर सकती है. इसके साथ ही नई सुपर्ब को भी देश में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इस साल देश में Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी भी पेश करेगी.
यह भी पढ़ें -