(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Skoda Kushaq and Slavia: नए सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी स्कोडा की स्लाविया और कुशाक, मारुति ब्रेजा को मिलेगी टक्कर
नई स्कोडा एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होगा. वेन्यू बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल, जबकि ब्रेजा एक पेट्रोल के साथ सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है.
Skoda Auto: स्कोडा ऑटो इंडिया अपने स्कोडा स्लाविया सेडान और कुशाक एसयूवी एसयूवी नए मिड लाइफ अपडेटेड मॉडल लाइनअप में अधिक सुरक्षा फीचर्स को शामिल करने वाली है. स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र सॉल्क ने कहा कि सुरक्षा, कंपनी की रणनीति के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है और यह उनकी कारों को अधिक विश्वसनीय बना रही है. कंपनी अपने नई पीढ़ी के मॉडल और मिड-लाइफ अपडेट मॉडल्स के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को शामिल करेगी.
फिलहाल मिलते हैं ये फीचर्स
फिलहाल सभी स्कोडा कारों में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोलओवर मिटिगेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. जबकि स्कोडा स्लाविया और कुशाक में हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा भी मिलता है. स्कोडा के ADAS सिस्टम में एक्टिव फॉरवर्ड और रिवर्स कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और एडेप्टिव लेन असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
अपकमिंग स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा ने भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है. इसकी लंबाई में सब-4 मीटर सेगमेंट वाली होगी, जिसे MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. यह नया मॉडल के साल 2024 या 2025 में आ सकता है. इसमें 1.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ और 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मिल सकता है.
नई स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के नए मॉडर्न सॉलिड लैंग्वेज से लैस होगी. हालांकि इसके बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसमें कुशाक से मिलते जुलते फीचर्स मिलने की संभावना है. नई स्कोडा एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हवादार फ्रंट सीट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और 6 एयरबैग के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है.
किससे होगा मुकाबला
नई स्कोडा एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होगा. वेन्यू बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल, जबकि ब्रेजा एक पेट्रोल के साथ सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है.