Skoda Kushaq Lava Blue Edition Delist From Official Website: स्कोडा इंडिया ने अपनी वेबसाइट से धीरे से स्कोडा कुशॉक एसयूवी के लावा ब्लू एडिशन को वेबसाइट से डीलिस्ट कर दिया. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने अपने इस वेरिएंट को इसी साल अप्रैल में 17.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसके आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


स्कोडा कुशॉक लावा ब्लू एडिशन डिजाइन


कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को लावा ब्लू कलर के साथ पेश किया था, जिसमें कुछ बदलाव किये गए थे. जैसे इसमें पड्डल लैम्प्स स्कोडा लोगो, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल और ट्रंक के अलावा इसके बी पिलर्स पर 'एडिशन' की बैजिंग भी मौजूद थी. वहीं इसके केबिन फीचर्स की बात करें, तो स्कोडा कुशॉक लावा ब्लू एडिशन के केबिन में मौजूद कुशन पिलोव और स्टफ प्लेट्स पर भी एडिशन की बैजिंग दी गयी थी.


स्कोडा कुशॉक ब्लू एडिशन इंजन


कंपनी ने अपनी इस कार को 1.5 लीटर फोर-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था, जो 146hp की अधिकतम पावर और 250 nm का पीक टार्क जेनरेट करने के साथ ही इसमें 7-स्पीड डीसीजी आटोमेटिक गियरबॉक्स. इसके अलावा इसे बीएस-6 इंजन के साथ पेश किया गया था. वहीं ये अपने पहले वाले मॉडल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा बेहतर माइलेज के साथ पेश किया गया था.


स्कोडा कुशॉक से मुकाबला करने वाली गाड़ियां


घरेलू बाजार में स्कोडा कुशॉक एसयूवी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स जैसे गाड़ियां शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Discounts on Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियों ने खुद संभाली कमान, ग्राहकों के लिए पेश कर दी डिस्काउंट स्कीम 


Most Demanding Cars in India: सालों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं ये गाड़ियां, बिक्री में नहीं आ रही कोई कमी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI