(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Car: 560 किलोमीटर की रेंज और ढेर सारे फीचर्स, क्या भारत आएगी टाटा-हुंडई को टक्कर देने वाली ये कार?
Skoda Elroq EV Rival Cars: स्कोडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के साथ तैयार है. लेकिन अगर स्कोडा एलरोक भारतीय बाजार में आती है, तो ये कार हुंडई और टाटा की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Skoda Elroq EV: स्कोडा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एलरोक (Elroq) की झलक दिखा दी है. वहीं स्कोडा इंडिया इस कार को भारत में लाने के बारे में सोच सकती है. स्कोडा एलरोक, एनियाक (Skoda Enyaq) से नीचे रखी जा सकती है. एनियाक पूरी तरह से विदेशी बाजार में बनाकर तैयार की गई गाड़ी है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा की ये पहली कार आने वाली है.
Skoda Elroq की रेंज और कीमत
स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 560 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. अगर ये स्कोडा एलरोक भारत में आती है, तो इस कार की कीमत 30 लाख रुपये के करीब हो सकती है. इस कार की कीमत के ज्यादा होने की वजह इस गाड़ी का पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार होना है.
स्कोडा की नई ईवी की राइवल कारें
स्कोडा एलरोक टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है. टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी को हाल ही में इंडियन मार्केट में उतारा है. टाटा कर्व ईवी के टॉप मॉडल की कीमत 22 लाख रुपये तक जाती है, जो कि एलरोक की तुलना में 8 लाख रुपये सस्ती साबित हो सकती है.
हुंडई क्रेटा भी स्कोडा की कार की राइवल बन सकती है. हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2025 में मार्केट में कदम रख सकती है. क्रेटा ईवी 22 लाख रुपये से लेकर 26 लाख रुपये की रेंज में आ सकती है.
Skoda की कार के फीचर्स
स्कोडा एलरोक ग्लोबल मार्केट में तीन बैटरी पैक के साथ पेश हो सकती है. इसका एंट्री लेवल मॉडल एलरोक50, 125 kW के बैटरी पैक के साथ आ सकता है. वहीं इसका एलरोक 85 मॉडल सबसे ज्यादा रेंज दे सकता है. इसके टॉप मॉडल से 560 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है.
स्कोडा की इलेक्ट्रिक कार में 13-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है. साथ ही कार में 470 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया जा सकता है. इस कार में ADAS का फीचर भी दिया जा सकता है. कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें