Skoda Enyaq New Variants: स्कोडा ऑटो ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एन्याक के लिए सबसे प्रीमियम लॉरिन और क्लेमेंट को वेरिएंट को पेश किया है. कंपनी के संस्थापक वैक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट के नामों के आधार पर इन वेरिएंट्स का नाम रखा गया है. इन दोनों वेरिएंट्स में बड़े पावर पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इस टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी स्टैंडर्ड तौर पर कई अपडेट दिए गए हैं.


2023 स्कोडा एन्याक टेक्नोलॉजी अपडेट


स्कोडा एन्याक L&K दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें रियर-व्हील-ड्राइव एन्याक L&K 85 और एन्याक L&K 85x ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम शामिल हैं. इन दोनों वेरिएंट्स में 282bhp की पॉवर मिलती है. इसका रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट केवल 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा और रेंज 570 किलोमीटर प्रति चार्ज है.


वहीं ऑल-व्हील ड्राइव एलएंडके वर्जन मात्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसमें 550 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. इसकी बैटरी को 30 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


जल्दी होगी चार्जिंग


दोनों ही वेरिएंट्स में नए ME4 व्हीकल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. यह जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. इसमें नए प्रीहीटिंग फंक्शन के साथ, चार्ज करने से पहले बैटरी को ऑप्टिमम टेंपरेचर पर रखा जाता है, इस नए सॉफ्टवेयर की मदद से चार्जिंग टाइम को भी कम कर दिया गया है. अब इसकी बैटरी को केवल 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. 


क्या हुआ है बदलाव


स्कोडा एन्याक L&K में एक्सक्लूसिव प्लेटिनम ग्रे कलर दिया गया है. इसके विंडो सील्स और रूफ रेल्स को फ्रंट ग्रिल की तरह क्रोम फिनिश में दिए गए हैं. इसमें 131 एलईडी के साथ क्रिस्टल फेस, 20-इंच अलॉय व्हील्स जिसे 21-इंच से बदला जा सकता है. इसके टेलगेट पर Enyaq बैज दिया गया है.


किससे होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला वोल्वो एक्ससी 60 से होता है. जिसमें एक 2.0L इंजन मिलता है. यह 2 वेरिएंट्स में मौजूद हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61.90 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700 एसयूवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI