Skoda In-Car Payment System: समय के साथ हमारी दैनिक दिनचर्या में टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ती जा रही है. इससे आम लोगों का जनजीवन भी आसान हो गया है, एक वर्चुअल दुनिया है जहां पलक झपकते ही काम हो जा रहा है. एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजना मोबाइल के जरिए अब चुटकियों का खेल हो गया है. यही वजह है कार कंपनियां अपने आप को इस वर्चुअल दुनिया में आने से रोक नहीं पा रही हैं. 


हम बात कर रहे हैं चेक गणराज्य की पॉपुलर कार ब्रांड स्कोडा की, स्कोडा ने अपनी कार के लिए नया फीचर लॉन्‍च किया है. जिससे आपको अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के लिए न तो कैश पेमेंट करना पड़ेगा और न ही कार्ड स्वाइप करने की जरूरत होगी. ऑटोमेटिकली पेमेंट आपकी कार से ही कट जाएगा. 


स्कोडा ने इन-कार पेमेंट के जरिए ऑटोमोटिव दुनिया में डिजिटल मूवमेंट के लिए एक अनूठी पहल की है. स्कोडा का यह फीचर ICE मॉडल्स यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों के लिए है. इस फीचर से ड्राइवर या वाहन मालिक अपनी कार के इंफोटेनमेंट स्क्रीन को वर्चुअल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर पायेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करके आसानी से ई-पेमेंट हो जाएगा.


स्कोडा ने इस अनूठी पहल के लिए; पार्कोपीडिया, मास्टरकार्ड और एक प्रमुख जर्मन फिनटेक कंपनी Ryd के साथ हाथ मिलाया है. फिलहाल ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेष रूप से स्कोडा के ICE मॉडल के लिए ही उपलब्ध है.


कैसे काम करता है ये इन-कार ई-पेमेंट सिस्टम?


स्कोडा का यह इन-कार ई-पेमेंट फीचर कार के नेविगेशन सिस्टम में इंटीग्रेटेड होगा. इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. सबसे पहले ड्राइवर को इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिख रहे पेट्रोल पंप का चुनाव करना होगा. इसके बाद नेविगेशन सिस्टम ऑटोमेटिक चुने गए पेट्रोल पंप की पहचान कर वहां पर पहुंचने के लिए डायरेक्शन देगा. फ्यूल पंप पर पहुंचने के बाद कार ड्राइवर को कितना फ्यूल डलवाना है उसे इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऑप्शन मिलेगा, और यहीं से पेमेंट का भुगतान भी हो जाएगा. एक पर प्रोसेस पूरा होने के बाद ड्राइवर को 'माई स्कोडा' एप्लिकेशन पर एक नोटिफिकेशन भी मिलेगी.


स्कोडा ने अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए छह यूरोपीय देशों; डेनमार्क, बेल्जियम, जर्मनी, लक्ज़मबर्ग, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया में इन-कार पेमेंट फीचर को लॉन्‍च किया है. कंपनी इस फीचर को जल्द ही चेक मार्केट, पुर्तगाल और स्पेन में भी पेश करने की योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा के पास पेंडिंग हैं 2.85 लाख से ज्यादा SUVs की बुकिंग, स्कॉर्पियो की डिमांड सबसे ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI