Skoda India New Suv: स्कोडा ने आज मंगलवार को भारत में इलेक्ट्रिक एन्याक एसयूवी लॉन्च की है. साथ ही नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी लाने का भी ऐलान कर दिया है. ये नई कार स्कोडा कुशाक के अंडर लॉन्च होगी. स्कोडा ऐसी दूसरे कार लाने जा रही है, जिसका मॉडल चार मीटर की लंबाई का होगा. इसके नए मॉडल का नाम अभी सामने नहीं आया है. लेकिन, इसके नए मॉडल के नाम के लिए कार निर्माता पोलिंग करने वाले हैं.


2025 में होगी लॉन्च


स्कोडा इंडिया नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी को भारत में लाने की तैयारी में है. आज इलेक्ट्रिक एन्याक एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ ही एक और एसयूवी कार लाने की बात मेकर्स ने कही. साल 2025 में इस कार को भारत में उतारने की तैयारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्कोडा की सबसे अफोर्डेबल कार में से होगी.


चार मीटर होगी लंबाई


स्कोडा का ये नया मॉडल चार मीटर लंबाई का होने वाला है. इस लेंथ का ये स्कोडा का दूसरा मॉडल है. इससे पहले फैबिया हैचबैक को स्कोडा ने चार मीटर लेंथ का बनाया था. स्कोडा का ये मॉडल हैचबैक नहीं, बल्कि एसयूवी में लॉन्च होगा.


नई एसयूवी का होगा ये नाम


स्कोडा ने अभी अपने नए मॉडल का नाम नहीं सोचा है. लेकिन, नए मॉडल के नाम के लिए एक पोल रखा है. स्कोडा कंपनी चाहती है कि इस नई लॉन्च होने वाली एसयूवी के नाम में K और Q एल्फाबेट जरूर आए. कंपनी ने Kushaq मॉडल की तर्ज पर ये नाम सोचा है.


कार के नाम के लिए रखा पोल


कार कंपनी ने नई एसयूवी के लिए कुछ नामों की पेशकश की है. इसमें Kwiq, Kymaq, Kylaq, Kariq और Kyroq ये सभी नाम शामिल हैं. कंपनी नई एसयूवी के नाम को लेकर पोल रखेगी. इसके बाद ही कार के नाम को फाइनल किया जाएगा.


कई कारों को देगी टक्कर


स्कोडा की ये नई एसयूवी कई कारों को टक्कर देने वाली है. इसी कैटेगरी में टाटा नेक्सोन, द हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट का नाम शामिल है. कार निर्माता ने बताया कि इस नए मॉडल के इंजन में Kushaq की तरह टर्बो पेट्रोल 1.0 लिया गया है. साथ ही बताया कि इस नई एसयूवी में अपनी राइवल कार से ज्यादा फीचर्स होंगे.


नई एसयूवी का प्राइस


स्कोडा की इस नई एसयूवी को अफोर्डेबल बताया गया है. साथ ही इसकी कीमत 9 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो कि Kushaq की कीमत से कम है.


ये भी पढ़ें:


Mahindra Thar EV: भारतीय बाज़ार में होगी इलेक्ट्रिक थार की धमाकेदार एंट्री, मिलेगी 400 km से ज्यादा की रेंज!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI