इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने जा रही हैं ये दमदार SUV गाड़ियां, जानें कीमत और फीचर्स
इस साल आप एक नई दमदार SUV खरीदने का विचार का रहे हैं तो भारत में दिवाली तक कुछ नई और दमदार SUV लॉन्च होने जा रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के चलते इस साल ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कंपनियां अपनी बिक्री को रफ़्तार देने के लिए हैवी डिस्काउंट की मदद ले रही हैं. जबकि कुछ ऑटो कंपनियां नए मॉडल्स लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं. इस साल दिवाली तक कुछ नई SUV लॉन्च होने जा रही हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
Mahindra Thar
रफ एंड टफ एसयूवी की बात करें तो महिंद्रा की Thar का नाम काफी लोकप्रिय है. माना जा रहा है कि महिंद्रा अब नई Thar को इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बार इस ने मॉडल में काफी कुछ नयापन देखने को मिलेगा. इंजन की बात करें तो नई Thar में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 140 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी लैस होगा. इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर का एम-स्टॉलिन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 187 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क देता है. नई Thar में सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा जाएगा.
Tata Gravitas
टाटा मोटर्स भी इस साल फेस्टिव सीजन भारत में अपनी नई एसयूवी Gravitas को लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह एक 7-सीटर मॉडल होगी. इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 168 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन से भी लैस होगा. इसमें सेफ्टी फीचर्स का पूरा ध्यान रखा जायेगा. नई Gravitas की संभावित कीमत 20 लाख रुपये के भीतर रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें