Skoda Kodiaq 2025: नई स्कोडा कोडियाक 2025 में देगी दस्तक, नई टेक्नोलोजी के साथ रखेगी कदम
Skoda Kodiaq 2025 Old vs New: स्कोडा अपनी प्रमियम एसयूवी कोडियाक के अपडेटेड मॉडल को लाने जा रही है, जिसे साल 2025 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. इस कार को स्लीकर लुक के साथ लाया जा रहा है.
Skoda Kodiaq: स्कोडा जल्द ही कोडियाक के नेक्सट जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च कर सकती है. इस अपडेटेड मॉडल को और भी ज्यादा ल्गजीरियस बनाया जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि स्कोडा कोडियाक अपने पुराने मॉडल से कितनी अलग हो सकती है और इस कार में कौन-कौन से नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.
पिछले मॉडल से बड़ी होगी नई कार
स्कोडा कोडियाक की नई कार पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी होने वाली है. इस कार को स्लीकर लुक दिया गया है. वहीं कंपनी ने कार के पूरे डिजाइन को चेंज नहीं किया है, कार के कुछ एलीमेंट्स को स्कोडा ने मेंटेन किया है. कोडिया का ये अपडेटेड मॉडल पिछली कार की तुलना में बॉक्सनुमा कुछ कम रखा गया है. कोडियाक के इस समय मार्केट में मौजूद मॉडल की लंबाई 4,699 मीटर है. वहीं नई कोडियाक 4,758 मीटर की लेंथ के साथ मार्केट में दस्तक देगी.
प्रीमियम SUV के फीचर्स
नई कोडियाक को एलईडी मैट्रिक्स हेडलैम्प्स मिलने वाली हैं. साथ ही कार के पीछे के हिस्से में टेल लैम्प्स को जोड़ा गया है. इस कार में लगे बड़े पहिए और एक स्ट्रीमलाइन्ड लुक गाड़ी को एक्सपेंसिव एसयूवी का लुक दे रहा है. नई कोडियाक भी 7-सीटर कार है और इस गाड़ी में स्पेस और फ्लेक्सिबिलिटी का पूरा ध्यान रखा गया है.
नई कोडियाक का इंटीरियर
कोडियाक 2025 में 13-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है. वहीं इस समय के मॉडल में केवल 8-इंच की ही स्क्रीन लगी है. इस नई कार में न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले का फीचर भी मिलने वाला है. इस प्रीमियम एसयूवी में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे नया स्कोडा स्मार्ट डायल भी लगा मिलने वाला है, जिससे गाड़ी में दिए गए कई फंक्शन्स को कंट्रोल किया जा सकता है.
कार के अंदर स्टीयरिंग सेक्शन में ही गियर सेलेक्टर को जोड़ा गया है. वहीं गाड़ी में नया कंसोल लगाया गया है. इस कार का इंटीरियर गाड़ी को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देता है जबकि कंपनी ने कार में सस्टेनेबल मेटेरियल का प्रयोग किया है. इस कार के फीचर्स में सबसे खास इस कार में लगी Ergo सीट्स हैं, जो कि pneumatic मसाज फंक्शन के साथ आ रही हैं, जो कि इसके ग्लोबल मॉडल्स में देखा गया है.
कोडियाक 2025 का पावरट्रेन और कीमत
कोडियाक की ये कार ग्लोबल मार्केट में नए प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. लेकिन, भारत में ये कार 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ कदम रख सकती है, जिससे 240 hp की पावर मिलेगी. साथ ही इस कार में DSG ऑटोमेटिक भी दिया जा सकता है. कोडियाक का नया मॉडल 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के बीच आ सकता है.
ये भी पढ़ें
Harrier EV: टाटा कर्व के बाद हैरियर की होगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री, 2025 में लॉन्च होगी ईवी!