Skoda Kodiaq Price Cut: कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में कोडियाक के लाइन-अप को रिवाइस कर लिया है. कंपनी के पहले तीन एसयूवी मॉडल मार्केट में मौजूद थे, जिनमें स्पोर्टलाइन, स्टाइल और L&K वेरिएंट्स शामिल हैं. कंपनी ने दो मॉडल को बंद कर केवल L&K वेरिएंट को जारी रखा है. साथ ही कंपनी ने अपने इस मॉडल पर कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती भी कर दी है.
स्कोडा कोडियाक है एक लग्जरी एसयूवी
कार निर्माता कंपनी ने स्कोडा कोडियाक के वेरिएंट की कीमत में कटौती के पीछे की वजह नहीं बताई है. लेकिन अब इस कार के चाहने वालों के पास सुनहरा मौका है. स्कोडा कोडियाक ने लोगों को टॉप-नॉच क्वालिटी से हमेशा इंप्रेस किया है. इस एसयूवी का केबिन भी शानदार है. वहीं कार की सेकंड लाइन भी काफी आरामदायक है. वहीं इस एसयूवी में तीसरी लाइन भी दी हुई है, जिसमें बच्चे या कोई बड़ा भी आसानी से बैठ सकता है.
कोडियाक L&K के फीचर्स
स्कोडा के इस मॉडल में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 188bhp और 320Nm का टॉर्क मिलता है. स्कोडा कोडियाक L&K में 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सिंगल-स्पेक ऑप्शन मौजूद है, जो कि चारों पहियों में पावर जेनेरेट करता है.
स्कोडा कोडियाक का ये मॉडल इंडियन मार्केट में मौजूद है. वहीं स्कोडा ने अपने न्यू जेनेरेशन मॉडल की पेशकश भी ग्लोबल मार्केट में कर दी है. साल 2025 में स्कोडा कोडियाक का न्यू जेनेरेशन मॉडल भारत में आ सकता है.
स्कोडा कोडियाक की नई कीमत
स्कोडा ने कोडियाक के L&K वेरिएंट को रिवाइस करने के साथ ही उसकी कीमत में पूरे 2 लाख रुपये कम किए हैं. इस वेरिएंट की पहले एक्स-शोरूम प्राइस 41.99 लाख रुपये थी. कीमत में कटौती के बाद स्कोडा कोडियाक की एक्स-शोरूम प्राइस 39.99 लाख रुपये हो गई है. प्राइस के घटने के बावजूद लग्जीरियस एसयूवी के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
लोगों के सामने आई नई Nissan Kicks, नए पावरट्रेन और ऑफ-रोड गियर के साथ हुई पेश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI