Skoda की इस कार में हुई पूरे 2 लाख रुपये की कटौती, मौके का उठाएं फायदा
Skoda India Price Cut: स्कोडा इंडिया ने अपनी एक एसयूवी के दाम काफी कम कर दिए हैं. कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत में 2 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी की जारी की गई नई कीमत के बारे में जानिए.
![Skoda की इस कार में हुई पूरे 2 लाख रुपये की कटौती, मौके का उठाएं फायदा Skoda Kodiaq price cut two lakh rupees in April 2024 know new rate features Skoda की इस कार में हुई पूरे 2 लाख रुपये की कटौती, मौके का उठाएं फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/dcba41977906b0ec4f0ba047003dfe431713836928886707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Skoda India Price Cut: स्कोडा इंडिया ने अपनी एक एसयूवी की कीमत में भारी कटौती की है. स्कोडा ने इस एसयूवी पर सीधे 2 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी ने अप्रैल 2024 की नई कीमत को जारी कर दिया है. कंपनी ने ये कटौती स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) पर की है. कंपनी ने स्कोडा कोडियाक के L&K ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक कम कर दिए हैं.
स्कोडा कोडियाक की नई कीमत?
स्कोडा इंडिया ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के L&K ऑटोमेटिक वेरिएंट पर दाम में कटौती की है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 41.99 लाख रुपये थी. लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में पूरे 2 लाख रुपये तक कम किए हैं. स्कोडा कोडियाक की एक्स-शोरूम प्राइस अब 39.99 लाख रुपये हो गई है. वहीं स्कोडा ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के स्टाइल ऑटोमेटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है.
स्कोडा कोडियाक का इंटीरियर
स्कोडा ने इस कार के इंटीरियर को पियानो ब्लैक कलर से सजाया है. इस 7-सीटर एसयूवी में 2-3-2 कन्फ्यूगिरेशन के साथ सीट मैनेजमेंट किया गया है. इस गाड़ी में एयर केयर के साथ 3-जोन क्लाइमेट्रोनिक AC लगा है. स्कोडा की इस कार में पैनेरोमिक सनरूफ भी लगा है. इस गाड़ी में कैंटन साउंड सिस्टम लगा है.
स्कोडा कोडियाक के फीचर्स
स्कोडा कोडियाक में ड्राइव मोड को सेलेक्ट किया जा सकता है. कार में डायनमिक चैसिस कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. इस कार में पार्किंग की सुविधा के लिए 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी लगा है. साथ ही इस कार में पार्किंग असिस्ट का फीचर भी है. स्कोडा कोडियाक में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग दिए गए हैं. कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगा है. वहीं सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Toyota Fortuner Leader Edition हुआ लॉन्च, सिग्नेचर स्टाइल के साथ भारत में रखा कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)