Skoda Kodiaq: स्कोडा ने लॉन्च की 2023 कोडियाक एसयूवी, जानें कीमत और खासियत
Skoda Kodiaq Rival: इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से होता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Skoda Auto India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 कोडियाक को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपये रखी गई है. इसे कंप्लीटली बुलट यूनिट (सीबीयू) के रूप में देश में आयात किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि वह भारत में प्रति महीने 750 यूनिट स्कोडा कोडियाक को आयात करेगी. अपडेटेड 2023 कोडियाक में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही कंपनी ने इसके पहले से अधिक एफिशिएंट होने का भी दावा किया है.
कितनी है कीमतें
भारत में 2023 स्कोडा कोडियाक के स्टाइल डीएसजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 37.99 लाख रुपये, स्पोर्टलाइन डीएसजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 39.39 लाख रुपये और इसके एलएंडके डीएसजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 41.39 लाख रुपये है.
क्या हुआ बदलाव
2023 स्कोडा कोडियाक में नई फीचर्स के तौर पर डोर एज प्रोटेक्टर, रियर स्पोलर के लिए नए फिनलेट्स, केबिन के अंदर एक लाउंज स्टेप और सेकेंड रो में एक्सटर्नल हेडरेस्ट शामिल हैं. इसके 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन को अब बीएस6 स्टेज II मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है. यह इंजन पहले की तुलना में 4.2% अधिक एफिशिएंट है, जो 190 पीएस की अधिकतम पॉवर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 4x4 कॉन्फ़िगरेशन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. स्कोडा का दावा है कि 2023 कोडियाक केवल 1.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
फीचर्स
नई स्कोडा कोडियाक को पहले की तरह ही तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टलाइन, लॉरिन और क्लेमेंट शामिल हैं. इस एसयूवी में पहले वाला ही सात सीटर लेआउट दिया गया है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ फुल एलईडी हेडलाइट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नौ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ESC, वायरलेस स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से होता है. टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.