अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. अगले महीने कई कंपनियां अपनी कारें भारतीय बाजार में लेकर आ रही हैं. ये कारें दमदार इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगी. लॉन्च होने वाली गाड़ियों में स्कोडा से लेकर होंडा और टाटा की कारें शामिल हैं. हम आपको बता रहे हैं कि अगले महीने यानी अगस्त में कौन-कौनसी कारें भारत में एंट्री करेंगी.  
 
Skoda Kushaq 1.2 Petrol
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Skoda ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के समय कंपनी ने सिर्फ एक लीटर पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट बाजार में पेश किया था. लेकिन अब कंपनी इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को बाजार में उपलब्ध करवाएगी. इस मॉडल की डिलीवरी 11 अगस्त से शुरू की जाएगी.


Honda Amaze
जापान की पॉपुलर ऑटो कंपनी होंडा भी अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज को अपडेट के साथ मार्केट में उतारेगी. ये 17 अगस्त को पेश की जाएगी. कंपनी ने इसके एक्टीरियर में चेंज किया है. कार के नए डिजाइन में एलईडी हेडलैम्प्स, अलॉय व्हील्स का नया सेट दिया गया है. इसका ट्विस्टेड बंपर भी मौजूद है. इसे नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. होंडा अमेज में BS6, 1.5L i-DTEC डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 99bhp पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे.


Tata Tiago NRG
भारत की मशहूर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अगले महीने अपनी अपडेटेड Tata Tiago NRG पेश कर सकती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. टियागो के अपडेट मॉडल के बाहरी हिस्से में हल्का सा बदलाव दिया जा सकता है. हालांकि इंटीरियर में थोड़ा ही चेंज देखने को मिलेगा. यह कार BS6 पावरट्रेन के साथ बाजार में आएगी.


ये भी पढ़ें


Tesla Car Launch Update: भारत में टेस्ला कारों की बिक्री पर एलन मस्क ने दिया ये बड़ा बयान


काम की बात: क्या बरसात के मौसम में इलेक्ट्रिक कार चलाना सुरक्षित है? जानिए ऐसे हर सवाल का जवाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI