New Skoda Car: स्कोडा ने कुशॉक एसयूवी का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो अपनी खूबियों के चलते वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है. कंपनी इसका नाम स्कोडा कुशॉक ओनिक्स रखा है. इस मॉडल को कंपनी मौजूदा वेरिएंट से ऊपर, लेकिन हालिया लॉन्च नए एम्बिशन वेरिएंट से नीचे रखेगी.


स्कोडा कुशॉक ओनिक्स एडिशन इंजन


ये स्पेशल एडिशन केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो 115bhp की पावर देने में सक्षम है. कंपनी अपनी इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देती है. जबकि आने वाले समय में इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है. ये इंजन नए आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक है.




स्कोडा कुशॉक ओनिक्स एडिशन डिजाइन


कुशॉक ओनिक्स को इसके साइड में मौजूद ग्रे कलर के बड़े ग्राफिक्स और बी-पिलर पर दिए गए इसके खास बैज से पहचाना जा सकता है. नए एलाय व्हील के साथ इसका साइड प्रोफाइल भी दिखने में काफी शानदार है. कुशॉक ओनिक्स के फ्रंट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ-साथ, इसके बेस ट्रिम से ऊपर क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लैंप्स, रियर वाइपर, एयर प्यूरीफायर जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं.


स्कोडा कुशॉक ओनिक्स एडिशन केबिन फीचर्स


वहीं इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो, ये ग्रे/ब्लैक ड्यूल कलर टोन में पेश किया गया है. जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम और ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्ट का विकल्प उपलब्ध है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, कुशॉक ओनिक्स में ड्यूल एयरबैग, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इसोफिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.




स्कोडा कुशॉक ओनिक्स एडिशन कीमत


कुशॉक ओनिक्स की कीमत 12.3 लाख रुपये है. जोकि इसमें दिए फीचर्स के हिसाब से एक दम सही है. अगर इस सेगमेंट में मौजूद अन्य गाड़ियों से इसकी तुलना करें तो, ये बाकियों के मुकाबले किफायती है.




इनसे होगा मुकाबला


स्कोडा ओनिक्स एसयूवी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें तो, इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर के अलावा फॉक्सवैगन की टाइगन का भी नाम है.


यह भी पढ़ें- इस साल आने वाली हैं ये नई हाईब्रिड कारें, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI