Skoda Kushaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें कब होगी SUV की लॉन्चिंग
इस गाड़ी का डिजाइन और स्पेस इसके प्लस पॉइंट्स माने जा रहे हैं. भारत में ये एसयूवी Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देगी. आइए जानते हैं इसके इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में.
ऑटो कंपनी Skoda ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार KUSHAQ भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है. इसका प्रोडक्शन पुणे के चाकन में शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये कार इस महीने के आखिरी हफ्ते में भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी. इसे MQB-AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसे मायकोडा कनेक्ट और स्कोडा प्ले ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा.
ये हो सकते हैं फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Kushaq एक सुंदर दिखने वाली एसयूवी है. इसमें आगे की तरफ बड़ा स्कोडा ग्रिल है जबकि स्किड प्लेट के साथ हैडलैंप्स काफी शार्प हैं, जबकि इंटेक भी बड़े हैं. यह एक एग्रेसिव डिजाइन है इसमें कोई संदेह नहीं है, जबकि सरफेसिंग बहुत शार्प है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
इंजन और पावर
नई KUSHAQ को सिर्फ पेट्रोल इंजन मिला है. इसमें 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल है. 110hp वाला 1.0 TSI एंट्री लेवल मॉडल है और इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. 1.5 TSI इंजन टॉपिंग इंजन है और इसे 7-स्पीड DSG मिलता है. यह 150PS और 250Nm के साथ सबसे शक्तिशाली है.
इनसे होगा मुकाबला
नई Skoda KUSHAQ का भारत में Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी SUV से होने वाला है. इन दोनों ही कारों को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि KUSHAQ इन कारों को कैसे टक्कर दे पाती है.
ये भी पढ़ें
Electric Car खरीदने से पहले इन बेहतरीन विकल्पों के बारे में जान लीजिए
ऑटोमैटिक कार चलाते वक्त अक्सर ये 5 गलतियां करते हैं लोग, जानें इनके बारे में