Skoda Kushaq Export: ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देश लगातार तरक्की कर रहा है, जिसका ताजा उदाहरण यह है कि कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया (Skoda India) अपनी लोकप्रिय मिड साइड एसयूवी कुशाक (Kushaq) को विदेशों में निर्यात शुरू कर चुकी है. यह स्कोडा की पहली ऐसी कार है जिसका उत्पादन भारत में शुरू हुआ था. स्कोडा की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है कि कंपनी ने लेफ्ट हैंड ड्राइविंग मोड वाले कुशाक को अरब गल्फ कार्पोरेशन काउंसिल (AGCC) में सम्मिलित देशों के लिए निर्यात करना शुरू कर दिया है.


दोनों वर्जन में होगी निर्यात


इंटरनेशनल मार्केट में स्कोडा अपनी कुशाक के लेफ्ट-हैंड ड्राइव और राइट-हैंड ड्राइव दोनों ही वर्जन का निर्यात करेगी. इस कार का उत्पादन कंपनी महाराष्ट्र में स्थित अपनी चाकन प्लांट से करती है. यह कार देश में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है. 


फीचर्स


स्कोडा की कुशाक में सिंगल-पैनोरमिक सनरूफ, स्टाइल और मोंटे कार्लो वैरिएंट में आठ इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह स्पीकर, 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


अन्य कारों का भी होता है निर्यात


स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा है, जिसमें फॉक्सवैगन, ऑडी, स्कोडा, पोर्श और लेम्बोर्गिनी शामिल हैं. कंपनी पिछले महीने टाइगुन और वर्टस को भी एक्सपोर्ट करना शुरू कर चुकी है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष अरोड़ा ने बताया कि फॉक्सवैगन ग्रुप अब तक 5.5 लाख कारों को एक्सपोर्ट कर चुकी है और कुशाक तीसरी मेड इन इंडिया कार जिसे निर्यात किया जा रहा है.


कितनी है कीमत? 


भारत में कंपनी की यह कार 11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इस कार की भारत में अच्छी बिक्री होती है.


यह भी पढ़ें :-


Saif Ali Khan's Car collection: सैफ अली खान के काफिले में शामिल हुई एक और लग्जरी कार, इसमें सब कुछ है लग्जरी


Maruti Jimny: ग्रैंड विटारा और थार के साथ नजर आई 5-डोर जिम्नी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI