ऑटो कंपनी Skoda की मोस्ट अवेटेड SUV Kushaq के लिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी गई है. ये एसयूवी भारत में 28 जून को दस्तक देगी. हालांकि इस तारीख को कार का 1.0L TSI का पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा. स्कोडा इंडिया के चीफ Zac Hollis के मुताबिक इसके 1.5 0L TSI पेट्रोल इंजन मॉडल अगस्त तक आ सकता है. लेकिन कस्टमर्स इसकी बुकिंग 28 जून से ही कर सकेंगे. 


ये हो सकते हैं फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. 


डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Kushaq एक सुंदर दिखने वाली एसयूवी है. इसमें आगे की तरफ बड़ा स्कोडा ग्रिल है जबकि स्किड प्लेट के साथ हैडलैंप्स काफी शार्प हैं, जबकि इंटेक भी बड़े हैं. यह एक एग्रेसिव डिजाइन है इसमें कोई संदेह नहीं है, जबकि सरफेसिंग बहुत शार्प है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.


इंजन और पावर
नई KUSHAQ को सिर्फ पेट्रोल इंजन मिला है. इसमें 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल है. 110hp वाला 1.0 TSI एंट्री लेवल मॉडल है और इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. 1.5 TSI इंजन टॉपिंग इंजन है और इसे 7-स्पीड DSG मिलता है. यह 150PS और 250Nm के साथ सबसे शक्तिशाली है.


इनसे होगा मुकाबला
नई Skoda KUSHAQ का भारत में Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी SUV से होने वाला है. इन दोनों ही कारों को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि KUSHAQ इन कारों को कैसे टक्कर दे पाती है.


ये भी पढ़ें


Car Launch: Hyundai Alcazar इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, 16.3 लाख रुपये है कीमत


Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कार चलाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स, सफर बनेगा ज्यादा सेफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI