Skoda Kylaq Price: स्कोडा Kylaq एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. ऑटोमेकर्स अपनी इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा जल्द ही करने वाले हैं. कंपनी ने हाल ही में इस कार की शुरुआती कीमत रिवील की थी. स्कोडा Kylaq की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपये से शुरू है. अब इसके वेरिएंट्स की कीमत के बारे में जानकारी 2 दिसंबर को दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी इसी दिन से कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर सकती है. स्कोडा Kylaq की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू की जाएगी.
Skoda Kylaq के ट्रिम्स
स्कोडा Kylaq चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है- क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके सभी ट्रिम्स के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है. ये कार पांच कलर वेरिएंट में मार्केट में आई है. इस गाड़ी में ऑलिव गोल्ड, टोरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट कलर शामिल है. स्कोडा की ये कार कई सेफ्टी फीचर्स के साथ लाई जा सकती है.
स्कोडा Kylaq की पावर
स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिलने वाला है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 115 hp की पावर मिलती है और 178 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है. इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 10.5 सेकंड का समय लगता है.
Skoda Kylaq की राइवल
स्कोडा Kylaq को टक्कर देने वाली कई गाड़ियां भारतीय बाजार में शामिल हैं. ये कार महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू है. वहीं टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये और हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
Mahindra की कार में पार्किंग के लिए पहली बार आया ऐसा फीचर! अब रिमोट के जरिए पार्क होगी आपकी गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI