Skoda Kylaq vs Tata Nexon: किसे खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस जानें सब
Skoda Kylaq vs Tata Nexon: हाल ही में स्कोडा की ओर से लॉन्च की गई किफायती एसयूवी Skoda Kylaq की सीधी टक्कर टाटा नेक्सॉन से है. आइए जानते हैं कि इन दोनों कारों में कौन सी कार खरीदना सही है.
Skoda Kylaq vs Tata Nexon: स्कोडा ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Skoda Kylaq को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी से है. अब ऐसे में लोग कन्फ्यूज हैं कि इन दोनों कारों में से किसे चुनना बेहतर है. यहां हम आपको दोनों कारों के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन के बारे में बता रहे हैं ताकि आप खुद यह डिसाइड कर पाएं कि आपके लिए बेस्ट च्वॉइस क्या है.
कीमत
Skoda Kylaq को 7.89 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. हाल ही में लॉन्च हुई इस एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. स्कोडा की इस कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी. इसी के साथ Tata Nexon की बात करें तो इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है.
फीचर्स
Skoda Kylaq के फ्रंट में एलईडी डीआरएस और नीचे LED Projector Handlamp के साथ स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसके रियर में रेंक्टेंगुलर टेल लैंप मिलते हैं. टाटा नेक्सन की बात करें तो इसमें आकर्षक ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और Y-आकार की एलईडी टेललाइट्स, 16 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
पावरट्रेन
स्कोडा काइलाक में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 115 PS की पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. स्कोडा कार के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसी के साथ टाटा नेक्सॉन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड Dual Clutch Transmission गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Skoda Kylaq में 6 एयरबैग, TPMS, EBD के साथ ABS, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट और सेंसर के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है.
टाटा नेक्सॉन की बात करें तो इसे BNCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इस पॉपुलर एसयूवी में 6 एयरबैग सहित ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
7 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुई नई Maruti Dzire, 25 kmpl का माइलेज, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग