Skoda Kushaq Ambition Variant: स्कोडा की नई कार खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए स्कोडा इंडिया ने थोड़ी सी खुश होने वाली खबर का एलान किया है. कंपनी ने अपनी एसयूवी कार स्कोडा कुशॉक और सेडान कार स्लाविया को दमदार 1.5L TSI पेट्रोल इंजन एम्बिशन ट्रिम के साथ लॉन्च कर दिया. आगे हम इन कारों में दिए गए खास फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


नई स्कोडा स्लाविया 1.5L एम्बिशन


कंपनी ने अपनी स्कोडा स्लाविया 1.5L एम्बिशन को दो कलर विकल्प में उतारा है. जिसमें ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू कलर और कार्बन स्टील के साथ सिल्वर रूफ ड्यूल टोन पेंट स्कीम दिया गया है. ये सेडान कार MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ओआरवीएम और स्प्लिट टेल लैंप्स मौजूद हैं.


स्कोडा स्लाविया इंजन और फीचर्स


इस सेडान कार में कंपनी ने 1.5 L TSI पेट्रोल इंजन की पेशकश की है, जो 148bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड मैनुअल (MT) और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है.


वहीं इसके केबिन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, मोबाइल सपोर्टेड 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इसमें सनरूफ, सर्कुलर एसी वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन मौजूद हैं.


नई स्कोडा कुशाक 1.5L एम्बिशन


इस एसयूवी के एम्बिशन वेरिएंट में मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स, साइड में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स मौजूद हैं. वहीं इसके बैक साइड में रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना मौजूद है.


स्कोडा कुशाक इंजन और फीचर्स 


इस एसयूवी गाड़ी में 1.5-L TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 150hp की अधिकतम पावर और 250Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसे 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


वहीं इसके केबिन फीचर्स में मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा और आरामदायक केबिन, एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.


कीमत


घरेलू बाजार में स्कोडा स्लाविया के बेस वेरिएंट 1.0 TSI एक्टिव की कीमत 11.29 लाख रुपये और नए 1.5 एम्बिशन मॉडल की शुरुआती कीमत 16.34 लाख रुपये है.


वहीं स्कोडा कुशाक बेस मॉडल 1.0 TSI एक्टिव वेरिएंट कीमत 11.59 लाख रुपये और नए एम्बिशन मॉडल की कीमत 14.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


इनसे होता है मुकाबला


भारत में स्कोडा स्लाविया से मुकाबला करने वाली कारों में हुंडई वरना, मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा सिटी जैसी सेडान कारें हैं. वहीं स्कोडा कुशॉक को टक्कर देने वाली कारों में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Driving License after 960 Attempts: 960 ड्राइविंग टेस्ट के बाद, 69 साल की उम्र में मिला ड्राइविंग लइसेंस तो 'सेलिब्रिटी' बन गयी ये महिला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI