Skoda Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा, भारत में पिछले साल बंद की जा चुकी स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार को फिर लाने की तैयारी कर रही है. इस बार कंपनी इसे हाइब्रिड इंजन के पेश करेगी. जिसका मुकाबला होंडा सिविक, फॉक्सवैगन गोल्फ और टोयोटा कोरोला जैसी कारों से होगा.
डिजाइन
स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार के डिजाइन की बात करें तो, इसमें ढलान वाली छत, क्रोम से घिरी ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल, नये डिजाइन के एयर वेंट और एकीकृत L-आकार शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलाइट्स के साथ-साथ ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं. वहीं, इसके बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना और स्प्लिट LED टेल लैंप्स दी गयी हैं.
हाइब्रिड इंजन
बंद हो चुकी ऑक्टाविया सेडान कार में 2.0-L का TSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो 188hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देता है. जानकारी के मुताबिक, नयी कार में 1.4-L TSI हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो लगभग 210hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
फीचर्स
नयी ऑक्टाविया सेडान कार में एंबियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स और फ्लैट बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ 12-स्पीकर वाला केंटन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ एयरबैग, ABS, EBD और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी भी उपलब्ध हैं.
कीमत
नयी स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी प्राप्त नहीं है. लेकिन इसकी कीमत पुराने मॉडल की कीमत (27 लाख रुपये एक्स-शोरूम) से कुछ ऊपर रखी जा सकती है.
अन्य विकल्प
नयी स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार का मुकाबला भारतीय बाजार में ऑडी ए3, होंडा सिविक, फॉक्सवैगन गोल्फ, फोर्ड फोकस, हुंडई आई30 और टोयोटा कोरोला जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें-
Auto Expo 2023 India: ऑटो एक्सपो में देखने को मिल सकती हैं ये कांसेप्ट कारें, जानें इनमें क्या होगा खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI