Skoda Kushaq Onyx Edition: स्कोडा ने भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे Onyx एडिशन नाम दिया गया है. इस वेरिएंट को कंपनी ने एक्टिव और एंबिशन क्लासिक ट्रिम्स के बीच प्लेस किया गया है. हालांकि इसकी कीमत इसके बेस ट्रिम एक्टिव के मुकाबले 80 हजार रुपये अधिक है. कंपनी ने इस नए स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये रखी है.
डिजाइन
कुशाक के नए Onyx एडिशन में क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, एक नया फॉक्स डिफ्यूज़र एलिमेंट, 16 इंच के स्टील व्हील, दरवाजों पर बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स और बी-पिलर्स पर 'ओनिक्स' बैजिंग, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, व्हील कवर, रूफ रेल, रियर वॉशर, वाइपर और रियर डिफॉगर भी मिलता है.
क्या है नया?
नई स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन में फैब्रिक इन्सर्ट्स के साथ ओनिक्स डिजाइन परफोरेटेड लैदरेट सीट्स और ओनिक्स इंस्क्राइब्ड फ्रंट स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें कंट्रोल टच पैनल और एयर केयर फंक्शन के साथ क्लाइमेट्रोनिक ऑटो एसी मिलता है.
फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट लॉकिंग सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, Isofix चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्थिरता, रियर पार्किंग सेंसर और कई एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन
स्कोडा कुशाक ओनिक्स एडिशन में 1.0L, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 115bhp की पॉवर और 175Nm टार्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इस एसयूवी में एक 1.5L, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 150bhp की पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम में 1.0L TSI इंजन मिलता है. जबकि टॉप-एंड स्टाइल ट्रिम में दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें एक 1.4L डीजल और एक 1.5L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. फिल्हाल यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
यह भी पढ़ें :- अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI