स्कोडा ऑक्टाविया की शुरू हुई टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
स्कोडा ऑक्टाविया के फोर्थ जनरेशन की टेस्टिंग भारत में शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि यह कार अगले साल यानि 2021 में भारत में लॉन्च होगी. फोर्थ जनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया को 2.07 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है.

दुनिया की सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने स्कोडा ऑक्टाविया के फोर्थ जनरेशन एडिशन को भारत में लॉन्च करने का मन बना लिया है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान महाराष्ट्र के पुणे में स्पॉट किया गया है. यह कार भारत में अगले साल यानि 2021 में लॉन्च होगी. इसके फीचर्स और माइलेज का खुलासा हुआ नहीं हुआ है. लेकिन इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें यह काफी अट्रेक्टिव लग रही हैं. इसका लुक बेहद शानदार है.
स्कोडा ऑक्टाविया के फोर्थ जनरेशन एडिशन का बाहरी डिजाइन बहुत ही शानदार है. इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी फॉग लाइट्स, वर्टिकल स्लैट्स के साथ न्यू ग्रिले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 17 इंच एलॉय व्हील्स, नई एलईडी टेल लाइट्स और बूट लिड पर ब्रांड का नाम 'स्कोडा' लिखा हुआ है.
स्कोडा ऑक्टाविया के फीचर्स
माना जा रहा है कि स्कोडा ऑक्टाविया के इस एडिशन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है. इसके अलावा इसमें बेज और ब्लैक इंटीरियर थीम, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक शिफ्ट बाइ वायर गियरस्टिक से भी देने की उम्मीद है.
फोर्थ जनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया को 2.07 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है जो 187बीएचपी और 320एनएम का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को सेवेन-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा जा सकता है. इसमें 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल मोटर भी कार्ड पर होने की संभावना है.
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला बता दें कि भारत में अभी तीसरी जनरेशन की ऑक्टाविया चलती हैं, जोकि साल 2013 में लॉन्च हुई थी. चौथी जनरेशन के मॉडल को इस साल भारतीय बाजार में आना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि विदेशी बाजारों में चौथी जनरेशन ऑक्टाविया की बिक्री पिछले साल के आखिरी से शुरू हो चुकी है. भारत में इसका मुकाबला होंडा सिविक, हुंडई एलांट्रा, मारुति बैजिंग कोरोला और टोयोटा कोरोला अल्टिस से होगा.
बजाज के बाद TVS ने बढ़ाई BS6 Apache RR310 मॉडल कीमत, अब इतने में मिलेगी ये मोटरसाइकिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

