Offers on Skoda Cars: फेस्टिव सीजन पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने नए ऑफर्स की घोषणा कर दी है. अब स्कोडा कुशॉक और स्लाविया सेडान की नई कीमतें 10.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जो केवल फेस्टिव सीजन तक के लिए ही हैं. इसके साथ साथ दोनों मॉडल्स को नए फीचर्स भी मिले हैं. साथ ही कंपनी ने स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन के लॉन्च की भी घोषणा कर दी है. 


स्कोडा कुशॉक और स्लाविया के टॉप ऑफ द लाइन, स्टाइल वेरिएंट्स को नए फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स से लैस किया गया है. जोकि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है. इसके अलावा कुशॉक मोंट कार्लो को भी इस फीचर्स लैस किया गया है. 


जैसा कि पहले बताया गया, स्कोडा ने अपनी स्कोडा स्लाविया के मैट एडिशन को लॉन्च करने का एलान किया है. जिसे लिमिटेड यूनिट्स के साथ लॉन्च किया जायेगा. इस सेडान कार को कॉर्बन स्टील पेंट जॉब के साथ मैट फिनिश और स्टार्क मैट कार्बन स्टील को सब्टल जबकि डोर हैंडल और ओआरवीएम को डीप ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी जाएगी. 


इंजन इस लिमिटेड एडिशन को 1.0L और 1.5L टर्बो पेट्रोल दोनों इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक और 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा. 


स्कोडा कुशाक और स्लाविया एमक्यूबी-एओ-आईएन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और कंपनी के 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. दोनों कारों में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जोकि 1.0-L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है और एक 1.5-L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


अगर सेफ्टी रेटिंग की बात करें, तो स्लाविया और कुशाक को GNCAP के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है. जोकि एडल्ट के लिए 34 में से 29 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 नंबर हासिल करने वाली गाड़ियां हैं.  


यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: फोर्ड से लेकर स्टडबेकर जैसी लग्जरी कारों की सवारी करते थे गांधी जी, तस्वीरें यहां देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI