Skoda Electric SUV: स्कोडा ऑटो इलेक्ट्रिकेशन की ओर जोर दे रही है और इसके साथ ही वह अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर पूरी मेहनत से काम कर रही है, जिसमें भारत में निर्मित एक किफायती ईवी भी शामिल है. यह बात तो बिल्कुल स्पष्ट है कि भारतीय बाजार में सफल होने के लिए, लोकलाइजेशन सबसे महत्वपूर्ण है और स्कोडा की योजना भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की है और इसे यहां से विदेशों में निर्यात करने की भी संभावना है. हालांकि कार के आकार और इसकी कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके कुशाक पर बेस्ड होने की उम्मीद की जा रही है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी. 


प्लेटफॉर्म और साइज


स्कोडा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल के अपने ग्लोबल एमईबी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है और इसे हमारे बाजार के लिए लोकलाइज किया जा सकता है. इसे फ्रंट व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बनाए जाने की संभावना है. इसमें महिंद्रा की भी भूमिका हो सकती है, क्योंकि महिंद्रा ने अपने आईएनजीएलओ इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के लिए एमईबी कंपोनेंट्स के स्रोत के लिए पहले से ही स्कोडा की पैरेंट कंपनी फॉक्सवैगन के साथ एक समझौता है. हालांकि, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि कुशाक, अपकमिंग ईवी का आधार होगा भी या नहीं, लेकिन इस बात की स्पष्ट संभावना है कि यह एक छोटी सब 4 मीटर एसयूवी हो सकती है जिसे भारतीय बाजार में लाने के लिए भी योजना बनाई गई है.


कब होगी लॉन्च 


इस नई इलेक्ट्रिक कार के लिए कोई लॉन्च टाइमलाइन नहीं तय की गई है, लेकिन यह नई किफायती ईवी अगले दो से तीन सालों के भीतर भारत में आ जाएगी. हालांकि इससे पहले इस मॉडल का आईसीई वर्जन बाजार में लॉन्च होने की संभावना है.


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च के बाद स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन.ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 से होगा. नेक्सन ईवी में 465 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है और हाल ही में टाटा मोटर्स ने इसकी कीमतों में 1.2 लाख रुपये की बड़ी कटौती भी की है.


यह भी पढ़ें -


चाहिए परफॉर्मेंस वाली दमदार कार? तो थोड़ा और करिए इंतजार, भारत में जल्द आएंगे ये 3 मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI