Skoda Slavia Facelift: दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई प्रोडक्ट पेश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही अपनी मिड साइज सेडान Slavia को अपडेट करने वाली है.


Slavia को कंपनी जल्द ही भारत में पेश नये अवतार में पेश कर सकती है, जिसमें ढेर सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. चलिए देखते हैं इस अपकमिंग सेडान से जुड़ी नई अपडेट के बारे में


स्कोडा स्लाविया को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है.



जानिए क्या होंगे बदलाव


टेस्‍टिंग के दौरान Slavia की जिस यूनिट को करीब से देखा गया है. वह पूरी तरह से कैमोफ्लाज से ढकी गयी थी. ऐसे मे कार की सिर्फ रियर लाइट्स की झलक मिली है, जो मौजूदा वर्जन की तरह ही दिखाई दे रही थी. उम्‍मीद की जा रही है कि फेसलिफ्ट वर्जन में इसके बंपर, ग्रिल और हेडलाइट्स में हल्‍के बदलाव किए जाएंगे. वहीं इसके साइड प्रोफाइल में किसी भी तरह के ज्‍यादा बदलाव नहीं किए जाने की संभावना है. फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी कुछ नए फीचर्स को भी दे सकती है; जिनमें पैनोरमिक रूफ, रियर डिस्‍क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं.


नहीं होगा इंजन में बदलाव


स्‍लाविया फेसलिफ्ट के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 1 लीटर और 3 सिलेंडर का टर्बो पेट्रोल, 1.5L ईवो टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा. इसके साथ कार में 6-स्‍पीड मैनुअल, 7-स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है.



कब होगी लॉन्‍च


कंपनी की ओर से इस कार को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को नहीं दी गई है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन को फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जा सकता है. फिलहाल इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत 11.64 लाख रुपये से शुरू होती है और फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है.


यह भी पढ़ें -


भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे पॉवरफुल स्पलेंडर प्लस बाइक, 73 के माइलेज के साथ धांसू फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI