Skoda Slavia अगले महीने दे सकती है भारत में दस्तक, इन एडवांस फीचर्स से होगी लैस
Skoda Slavia सेडान कार को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. वहीं अब इसका इंतजार खत्म होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है.
![Skoda Slavia अगले महीने दे सकती है भारत में दस्तक, इन एडवांस फीचर्स से होगी लैस Skoda Slavia may launch in India next month, know price and features Skoda Slavia अगले महीने दे सकती है भारत में दस्तक, इन एडवांस फीचर्स से होगी लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/a673ee293784299cae52850daeb989b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Skoda Slavia: पॉपुलर ऑटो कंपनी Skoda जल्द अपनी नई सेडान कार Slavia भारत में लॉन्च करने जा रही है. पिछले कुछ समय से ये कार काफी चर्चाओं में है. कंपनी ने इसी साल अपनी स्कोडा कुशाक लॉन्च की थी. वहीं अब माना जा रहा है कि अगले महीने Skoda Slavia की लॉन्चिंग हो सकती है. कुशाक की तरह ये भी MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये अगले महीने किस तारीख को लॉन्च होगी.
डिजाइन और फीचर्स
एक्सटीरियर लुक्स की बात करें तो Slavia ग्रिल और हेडलैंप के मामले में Kushaq से इंस्पायर है, जबकि हम स्कोडा ट्रेडमार्क टू स्पोक स्टीयरिंग डिजाइन के साथ अंदर पर भी इसी तरह के डिटेल की उम्मीद करते हैं. रैपिड से लंबी होने की वजह से स्लाविया को रोड प्रेजेंस के मामले में अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी होंडा सिटी से मेल खाने के साथ एक प्रीमियम स्टांस मिलेगा. फीचर्स में हम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एक बड़ी फीचर्स लिस्ट दी जा सकती है. इसमें कुशाक जैसी एक बड़ी टचस्क्रीन, हवादार सीटें, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल डायल के साथ-साथ टच क्लाइमेट कंट्रोल भी देखने को मिल सकते हैं.
इतनी हो सकती है कीमत
हम उम्मीद करते हैं कि Slavia सिर्फ टर्बोचार्ज्ड यूनिट्स की एक लाइन-अप के साथ पेट्रोल होगी, जिसमें स्टार्टिंग रेंज 1.0 TSI और टॉप रेंज 1.5 TSI होगी. माना जा रहा है कि 1.5 TSI में अपनी क्लास में सबसे ज्यादा पावर के साथ-साथ DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा जबकि 1.0 TSI में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलेगा. कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है, वहीं इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू हो सकती है. इसकी कीमत Skoda Rapid से ज्यादा होने की उम्मीद है.
इससे होगा मुकाबला
Skoda Slavia सेडान कार का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा सिटी से होगा. होंडा की इस पॉपुलर सेडान की भारत में काफी डिमांड है. अब देखने वाली बात होगी कि स्कोडा स्लाविया होंडा सिटी को कैसे टक्कर दे पाती है.
ये भी पढ़ें
Tata Punch और Renault Kiger में से कौन सी कार है बेहतर? क्या है दोनों में खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)