Skoda India : स्कोडा ने स्लाविया के बाद ऑक्टेविया के भी बढ़ाएं दाम, जानिए नई कीमत
स्कोडा (Skoda) ने हाल ही में अपनी न्यू सेडान कार की कीमत में बढ़ोतरी की थी वहीं अब अपने ऑक्टेविया (Octavia) मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. चलिए जानते हैं क्या होंगी नई क़ीमतें.
Skoda Octavia Increased Price : धाकड़ ऑटोमेकर कंपनी स्कोडा (Skoda) ने हाल ही में अपनी न्यू सेडान कार की कीमत में बढ़ोतरी की थी वहीं अब अपने ऑक्टेविया (Octavia) मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें कि जून महीने से ऑक्टेविया 56,000 महंगी हो गयी है, जो ट्रिम्स के आधार पर अलग-अलग होगी. यहां पर आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में ऑक्टेविया दो ट्रिम्स-स्टाइल और L&K में उपलब्ध है. जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया गया था.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपकमिंग मॉडल Octavia RS 2023 पर भी काम कर रही है. ज्ञात हो कि एक हाइब्रिड कार है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. यह अपकमिंग कार चौथी पीढ़ी के ऑक्टेविया पर बेस्ड है.
डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो इसके बाहरी हिस्से में 19 इंच के अलॉय व्हील्स, एयरो फ्लैप और एक रियर स्पॉयलर दिए गए हैं. साथ ही 10.25 इंच वर्चुअल कॉकपिट, 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 एयरबैग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा इस कार में ब्लैक-आउट ORVMs और रेड आरएस बैज दिया गया है. वहीं फ्रंट से देखने पर स्पोर्टी लुक आता है.
इंजन- New Skoda Octavia RS iV में 1.4 लीटर वाला चार-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 150 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसे 116 hp वाले इलेक्ट्रिक मोटर कनेक्ट किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन पिछले जेनरेशन की RS के 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन की जगह लेता है. यह इंजन पैक संयुक्त रूप से 245 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अतिरिक्त अपकमिंग मॉडल में 13kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है. जिसका ऑल इलेक्ट्रिक मोड 60 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
कीमत- अब अंत में कीमत की बात करें तो RS मॉडल रेंज में वर्तमान में 2020 RS 245 उपलब्ध है, जिसकी कीमत 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बात दें कि यह भारत में आरएस बैज के तहत अंतिम मॉडल है. वहीं, उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत 41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-