Skoda Cars Price: स्कोडा इंडिया ने भारत में अपनी कुशाक और स्लाविया की कीमतों में भारी गिरावट की है. कंपनी ने कीमत में करीब एक लाख रुपये की कटौती की है. इसके अलावा कंपनी ने वेरिएंट के नाम भी बदलकर क्लासिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज कर दिए हैं. मार्केट में अब स्लाविया के क्लासिक ट्रिम की कीमत 10.69 लाख रुपये हो गई है.


स्कोडा ने की कीमत में कटौती


बता दें कि स्लाविया 1.0 AT और 1.51 AT के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसके टॉप-एंड MT 1.0 स्लाविया प्रेस्टीज की कीमत अब 15.99 लाख रुपये है जबकि 1.0 AT की कीमत 17.09 लाख रुपये है. इसका 1.5 क्लासिक ट्रिम के साथ उपलब्ध नहीं है. ये सिग्नेचर ट्रिम में 15.49 लाख रुपये और प्रेस्टीज ट्रिम में 17.49 लाख रुपये के साथ आता है. 


मैनुअल प्लस में इस वेरिएंट की कीमत 16.69 लाख रुपये और ऑटोमेटिक टॉप एंड 1.5 के लिए 18.69 लाख रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे.




स्कोडा की कार को टक्कर देती हैं ये गाड़ियां


स्कोडा स्लाविया की अगर हुंडई की कारों से तुलना की जाए तो हुंडई वर्नी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं हुंडई के टॉप मॉडल की कीमत 17.42 लाख रुपये तक जाती है. वहीं होंडा सिटी की एक्स-शोरूम प्राइस 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 16.30 लाख रुपये तक जाती है.


स्कोडा स्लाविया को फॉक्सवैगन वर्टस भी टक्कर देती है. फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स-शोरूम प्राइस 11.5 लाख रुपये से शुरू होकर 19.4 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति सुज़ुकी सियाज़ की कीमत 9.4 लाख रुपये से 12.2 लाख रुपये के बीच है.


स्कोडा भी दे रही बेहतर प्राइसिंग


हालांकि स्लाविया ने अब अपनी गाड़ियों को बेहतर वैल्यू दी है. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कीमतें एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए हैं. कंपनी का कहना है कि गाड़ियों की कीमत में कटौती ऑपरेशन्स की एफिशियंसी को देखते हुए की गई है.


स्कोडा साल 2025 की शुरुआत में ही नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जो कि कुशाक से थोड़ी छोटी हो सकती है. ये कार सब 4 मीटर में कार के तौर पर आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Ferrari Electric Car: फरारी ला रही पहली इलेक्ट्रिक कार, करोड़ों में है इस लग्जरी गाड़ी की कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI