ऑटो मेन्यूफैक्चरर स्कोडा ने कहा कि वह अपने मिड साइज SUV Kushak की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहली गाड़ी है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अगले 18 महीनों में पेश किया जाना है.


2021 की दूसरी तिमाही में होगी लॉन्च
कंपनी ने बताया कि नई पेशकश स्थानीय ‘एमक्यूबी ए0 इन’ मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी. कंपनी ने बताया कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा.


ये होंगी खूबियां
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि नई स्कोडा कुशाक बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर बिल्ड क्वालिटी, आकर्षक कीमत और एडवांस्ड प्रोटेक्शन जैसी खूबियों से लैस है.


टाटा सफारी होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की आईकॉनिक सफारी दोबारा लॉन्च होने जा रही है. कंपनी का कहना है कि टाटा हैरियर के अपकमिंग 7 सीटर वर्जन का नाम ‘सफारी’ होगा. जबकि नई सफारी को ग्रेविटास कोडनेम के नाम से लॉन्च किया जाएगा. टाटा की ये 7 सीटर एसयूवी काफी फेमस है. सफारी छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जाता है. बड़ी फैमिली को ये कार काफी कंफर्टेबल है. एसयूवी सेगमेंट में सफारी सबसे ज्यादा मांग वाली कार है. ये कार 26 जनवरी को लॉन्च की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Toyota Fortuner 2021 और Legender भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत

26 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Safari, Mahindra XUV500 से मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI