स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने दावा किया है कि उसने वैश्विक स्तर पर मांग की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बाद भी इस वर्ष अबतक 25 हजार से अधिक कारों का निर्यात कर लिया है. कंपनी ने इस दौरान घरेलू स्तर पर 50 हजार वाहनों के विनिर्माण का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है. कंपनी ने कहा है कि 50 हजारवीं कार बायें ओर से चलाये जाने वाला वेंटो सेडान है. यह मुंबई बंदरगाह से मैक्सिको भेजे जा रहे 982 कारों का हिस्सा भी है. आपको ये बता दें कि कंपनी ने भारत में तैयार वाहनों का निर्यात 2010 में शुरू किया था और तब कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को 65 वेंटो का निर्यात किया था.
इस बीच डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने अलग से एक बयान जारी कर कहा कि उसने विभिन्न देशों को 35 हजार से अधिक वाहनों और 15 करोड़ से अधिक कल-पुर्जों का निर्यात किया है. कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका, केन्या, वियतनाम और इंडोनेशिया को 55 हजार से अधिक किट का निर्यात किया है. बता दें कि निर्यात बाजार में मलेशिया को भी हाल ही में जोड़ा गया है.
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपारई ने कहा कि स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने प्रोडक्ट के निर्माण में हाई क्वालिटी का प्रयोग किया है. इस समय में यह उपलब्धि और भी बड़ी हो जाती है, क्योंकि कोरोना महामारी ने व्यवसाय पर काफी असर डाला है. इसके बावजूद भी चुनौतियों का सामना करते हुए हमनें वाहनों का निर्यात जारी रखा है.
बता दें कि स्कोडा अगले कुछ वर्षों में नए MBQ A0 IN प्लेटफॉर्म के आधार पर कार बनाएगी. स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन मिलकर एसयूवी और नॉटबैक मिलाकर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए चार नए उत्पादों का निर्यात अन्य बाजारों के लिए किया जाएगा. कंपनी के अनुसार अगले साल से शुरू होने वाले प्रोडक्ट की रेंज में 90 प्रतिशत तक लोकल कंटेंट होने की उम्मीद है, इसके लिए काम प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें :-
ये हैं 5 लाख से भी कम की टॉप 5 कारें, फेस्टिवल सीज़न में इन कारों पर भी डिस्काउंट
Audi ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता मॉडल, कीमत जानकर आप होंगे खुश-इससे करेगी मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI