मुंबई: यूरोपीय कार विनिर्माता स्कोडा ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते उसकी कार की कीमतें एक जनवरी 2021 से 2.5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. देश के कुछ वाहन विनिर्माता कच्चे माल और अन्य सामानों के महंगा होने तथा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.
2.5 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
स्कोडा ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक जिंस कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हमारी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है.’’ बयान में स्कोडा इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी इस बढ़ी हुई लागत को समायोजित कर रही थी, लेकिन अब वह एक जनवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है.’’
स्कोडा रैपिड TSI AT
बता दें कि हाल ही में 18 सितंबर से स्कोडा नेअपने स्कोडा रैपिड टीएसआई एटी की डिलीवरी शुरू की है. कंपनी ने पहले ही इस पर 25,000 की राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी. स्कोडा ने अपनी इस कार को पांच ट्रिम्स- राइडर प्लस, ओनेक्स, स्टाइल, मोंटे कार्लो और एम्बिशन में पेश किया है. स्कोडा रैपिड टीएसआई एटी को 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन के जरिए संचालित किया जा रहा है. जिसमें छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ेंः
2021 में आने वाली हैं ये टॉप 5 मोटरसाइकिल, TVS समेत कई कंपनियां लॉन्च करेंगी अपनी शानदार बाइक
'KRIDIN' है देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, खासियत और कीमत जानकर आप हो जांएगे हैरान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI