Skoda Future Plan: स्कोडा कर रही भारत में पांव जमाने की तैयारी, सेल्स बढ़ाने के लिए करेगी ये काम
Skoda will Launch New Models: स्कोडा ऑटो भारत में अपने ब्रांड को और अधिक बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रही है. कंपनी भारत में पैसेंजर व्हीकल्स के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन भी लाने की तैयारी में है.
Skoda Future Plan for India: कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में और बेहतर करने की तरफ आगे बढ़ रही है. स्कोडा के लिए भारत, यूरोप के बाहर सबसे बड़े मार्केट में से एक है. स्कोडा अपने नए मॉडल्स के साथ कंपनी की सेल्स को बढ़ाना चाहती है. इसके साथ ही अपनी पार्टनरशिप को भी आगे बढ़ाते हुए कंपनी का फोकस सेल्स को करीब दोगुना करने का है.
भारत है ऑटोमेकर्स के लिए बड़ा बाजार
कार निर्माता कंपनी स्कोडा, भारत को एक बड़े मार्केट के रूप में देख रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कोडा ऑटो के ग्लोबल सीईओ क्लाउस ज़ेल्मर (Klaus Zellmer) का कहना है कि ब्रांड की ग्रोथ स्ट्रेटजी के लिए भारत बहुत जरूरी है. भारत में पैसेंजर व्हीकल मार्केट में बंपर उछाल आ रहा है, जो कि एनुअल सेल्स में देखा जा सकता है.
स्कोडा इंडिया का Future Plan
स्कोडा अगले साल भारत में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है. कंपनी की कोशिश रहेगी कि भारत में पॉपुलर एसयूवी सेगमेंट में ये कार शामिल हो जाए. स्कोडा अपने पुराने अनुभवों से सीखते हुए ज्यादा कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच के साथ नई एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है. इससे मार्केट को देखते हुए कंपनी अपनी गाड़ियों की प्राइसिंग करने वाली है.
स्कोडा ऑटो के सीईओ का मानना है कि उसने अपनी पिछली कारों में काफी ज्यादा इंजीनियरिंग की, जिससे उन कारों की कीमत अधिक हो गई. लेकिन अब स्कोडा एक 'स्वीट स्पॉट' की तलाश में है, जिसमें क्वालिटी और अफोर्डेबिलिटी दोनों पर कंपनी पर फोकस करने वाली है.
पार्टनरशिप बढ़ाने पर कंपनी का फोकस
स्कोडा अभी तक भारत में अकेले ही काम कर रही थी. लेकिन अब क्लाउस ज़ेल्मर किसी भारतीय ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर कंपनी के साथ साझेदारी करना चाहते हैं. इस पार्टनरशिप के साथ स्कोडा, भारतीय बाजार की चीजों को और कस्टमर प्रीफेंस को बेहतर तरीके से जानना चाहती है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी होंगे तैयार
स्कोडा भारत में अपने सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रही है. कंपनी का लक्ष्य इस साल के आखिर तक 300 टचप्वाइंट्स तक पहुंचना है. कंपनी अपने ब्रांड को छोटे शहरों और कस्बों तक फैलाने पर फोकस कर रही है. साथ ही स्कोडा इलेक्ट्रिक वाहनों को भी भारतीय बाजार में लाने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki Swift: लोगों पर चढ़ा इस 5-सीटर कार का खुमार, 30 लाख यूनिट्स की हुई सेल