साल 2021 से शुरु होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर ने रफ्तार पकड़ ली है. इन दिनों भारतीय कार बाज़ार में एक से एक शानदरा कार लॉन्च हो रही हैं. जल्द ही स्कोडा अपनी अपकमिंग एसयूवी KUSHAQ को अनवील करेगी. मार्च में इस कार से पर्दा उठेगा.
स्कोडा के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग निदेशक जैक हॉलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें इस एसयूवी को मार्च के आखिर तक पेश किए जाने का जिक्र किया है. आपको बता दें इससे पहले Kushaq का टीजर भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर किया गया था. कंपनी शानदार फीचर्स के साथ Kushaq को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है.
SKODA KUSHAQ के फीचर्स- इस एसयूवी कार को MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कंपनी के 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा है. कंपनी अपकमिंग एसयूवी KUSHAQ की लगातार टेस्टिंग कर रही है जिससे ग्राहकों को कार चलाते वक्त कोई परेशानी न हो और एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके. बात करें इस कार के एक्सटीरियर की तो इसमें बटरफ्लाई शेप वाली ग्रिल, एलईडी हेडलैंप यूनिट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, हैलोजन फॉग लाइट्स, स्किड प्लेट और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स हो सकते हैं. केबिन में ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
कंपनी इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दे सकती है. जिसमें पहला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन होगा जो 108 पीएस की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. कार में दूसरा इंजन 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क देगा. आपको 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ये कार मिलेगी.
अगर आप इस दमदार एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें साल के मिड यानि जून-जुलाई में ये कार लॉन्च हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एसयूवी में फ्रंट वेन्टिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार फीचर्स, एयर प्यूरीफायर और हिंदी/इंग्लिश वॉयस कमांड जैसे अपडेटेड फीचर्स भी देगी.
मार्केट में कई शानदार एसयूवी SKODA KUSHAQ को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. जिसमें Hyundai Creta, Renault Duster, Kia Seltos, Maruti Suzuki S-Cross, और Nissan Kicks जैसी कार शामिल हैं. बात करें किया सेल्टॉस के फीचर्स की तो इस कार में आपको 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है. जिसमें डीजल इंजन 1493 CC और पेट्रोल इंजन 1497 CC और 1353 CC का है. सेल्टॉस आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलती है. आपको किया सेल्टॉस करीब 16.1 से 20.8 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. ये शानदार 5 सीटर एसयूवी कार है मार्केट में इस कार की काफी डिमांड है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI