नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए महिंद्रा इलेक्ट्रिक 2020-21 वित्त वर्ष में तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने जा रहा है. इनमें Mahindra Atom भी शामिल है. महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल को इस साल के आखिर में लॉन्च कर सकता है. इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में प्रिजेंट किया गया था.


ये होंगी खूबियां


टॉल स्टैंस वाली महिंद्रा ऐटम लंबे ग्लास और सेफ एन्क्लोजर के साथ लॉन्च की जाएगी. इस कार में क्लियर-लेंस हेडलैम्प, फ्रंट और रियर बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स, बड़ी विंडशील्ड, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, बोल्ड साइड क्रीज और ट्रिपल-पॉड टेललैम्प दिए गए हैं.


महिंद्रा की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गए हैं. इसमें ड्राइवर समेत चार लोगों के लिए बैठने के लिए स्पेस दिया गया है. फ्रंट में सिर्फ एक ड्राइवर सीट है, जबकि पीछे तीन लोगों के बैठने के लिए बेंच सीट लगाई गई है. साथ ही इस कार में लगेज भी आसानी से लोड किया जा सकेगा.


बैटरी


माना जा रहा है कि महिंद्रा ऐटम को 15kW इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह प्रॉडक्शन-रेडी वर्जन को भी स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस कार की बैटरी को पूरी रात चार्ज पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसकी बैटरी सिर्फ चार घंटे में फुल चार्ज की जा सकेगी. इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल में बैटरी के लिए अडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा.


कीमत


देश की पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल महिंद्रा ऐटम की एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये तक हो सकती है. अगर इसकी कीमत यही रही तो ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में जानी जाएगी. ऐटम एक लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक व्हीकल, जिसे कंपनी के हैदराबाद प्लांट में मेन्यूफेक्चर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


इसी महीने लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा मुकाबला

Skoda ने पेश की Octavia CNG G-Tec, फुल टैंक पर चलेगी 500 किलोमीटर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI