Smart Car Key: कार निर्माता कंपनियां अब कारों के साथ साथ उनकी चाबियां भी स्मार्ट देने लगीं हैं. जिनसे स्मार्ट तरीके से आप कई छोटे छोटे काम कर सकते हैं. जिन्हे करने के लिए आपको कार में लगे बटनों का प्रयोग करना पड़ता है. ये चाबियां कार के फीचर्स के हिसाब से ही बनी होती हैं. आइये आपको बताते हैं इनसे आपको क्या क्या सहूलियत हो जाती है.


कार के शीशे


जब भी आप कार से कहीं आते जाते हैं तो किसी न किसी कारण से आपको कार के शीशे खोलने पड़ जाते हैं. और अचानक कहीं रुकने पर अगर आप उन्हें बंद करना भूल गए हैं तो ये स्मार्ट चाबी आपके बड़े काम आएगी. आपको वापस जाकर कार के दरवाजे ओपन कर शीशे बंद करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप कार की चाबी में लगे बटन से ये काम कर सकते हैं.


कार के साइड रियर व्यू मिरर्स


अगर कार के ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स) कार पार्क करते समय खुले रह जाएं तो ये जरा सी लापरवाही कभी कभी नुकसान करा देती है. और ज्यादातर कारों में ये कार स्टार्ट करने पर खुलते कर बंद होते हैं. लेकिन जिन कारों के साथ स्मार्ट चाबियां मिलती हैं उन कारों के ओआरवीएम को आप चाबी की मदद से ही बंद कार सकते हैं.


कार की डिग्गी 


स्मार्ट चाबी होने से आप कार की डिग्गी को चाबी से ही ओपन कार सकते हैं. बिना स्मार्ट चाबी वाली कारों में बूट स्पेस यानि कार की डिग्गी ओपन करने केलिए बटन दिया जाता है. हालांकि इसको लॉक करने का कोई बटन नहीं होता, डिग्गी बंद करने पर अपने आप ही लॉक हो जाती है


पार्किंग में ढूंढ़ने में मदद


कई बार आप पार्किंग में कार पार्क कर इसकी लोकेशन भूल जाते हैं जिससे बाद में ढूढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस काम में आपकी कार की चाबी आपकी मदद कार सकती है. आप कार की चाबी में लगे अनलॉक बटन को बार बार दबाने से कार के लॉक की आवाज़ के साथ ही कार की लाइट से भी कार का पता आसानी से लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- सेगमेंट में फिर से बेस्ट सेलिंग रही हुंडई की यह कार, अन्य कारों की भी हुई जमकर बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI