Driving in Fog: वीकेंड पर कार की होने वाली है सवारी, तो ये टिप्स आएंगे काम!
सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग करते समय ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिससे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है, ताकि आपकी यात्रा मंगलमय बन सके.
![Driving in Fog: वीकेंड पर कार की होने वाली है सवारी, तो ये टिप्स आएंगे काम! Smart driving tips in winter session road safety driving in fog safety tips Driving in Fog: वीकेंड पर कार की होने वाली है सवारी, तो ये टिप्स आएंगे काम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/860fc4fde426191ec04d028e6fbc7a3f1702122933670551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smart Driving Tips: कई लोगों का पसंदीदा मौसम बखूबी अपने होने का एहसास दिला रहा है, लेकिन ऐस गाड़ी से सफर करने वाले लोगों के लिए मुश्किल होने लगती है, जिसकी वजह बनता है ये फॉग. जिसकी वजह से ड्राइवर को दिखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते जरा सी चूक बड़े नुकसान की वजह बन जाती है. इसलिए इस मौसम में ड्राइविंग करते वक्त कुछ ज्यादा एक्स्ट्रा ध्यान देने की जरुरत है, जिसके लिए आगे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं.
लाइट को लो बीम पर रखें
सर्दियों के मौसम में कोहरे के बीच ड्राइविंग करते हुए, लाइट को हाई बीम पर न रखें, बल्कि लो बीम का यूज करें. हाई बीम पर लाइट कोहरे से टकराकर वापस लौट आती है. जिससे देखने में आसानी की बजाय और ज्यादा परेशानी होने लगती है. वहीं अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट मौजूद हैं, तो उनका यूज करना बेहतर होगा.
कम स्पीड पर दूरी बनाकर चलें
फॉग के बीच चलते हुए अपनी कार की स्पीड कम रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर कार की स्पीड को कंट्रोल करने का टाइम मिल जाये. इसके साथ साथ आगे चल रही गाड़ियों से दूरी मेनटेन कर के चलें. जिससे अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में दुर्घटना आदि की संभावना को कम किया जा सके.
चौकन्ना रहें
जब भी आप फॉग के बीच ड्राइविंग कर रहे हों, हमेशा अलर्ट रहें. क्योंकि कम बिजिबिलिटी के चलते अचानक से किसी भी चीज से सामना हो सकता है और आपके पास संभलने के लिए ज्यादा टाइम नहीं होगा. इसलिए मोबाइल का यूज न करें, न ही म्यूजिक सुने ताकि मूड डाइवर्ट होने से बच सकें. बेहतर होगा, कि आप अपनी कार के शीशों को कुछ डाउन कर के रखें. ताकि बाहर की आवाज भी सुन सकें.
सेफ जगह पार्क कर लें अपनी कार
जब आपको लगे की फॉग हद से ज्यादा है और सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा, ऐसे में सड़क के किनारे सुरक्षित जगह देखकर अपनी गाड़ी को पार्क कर दें और फॉग के कुछ कम होने का इंतजार करें. ताकि आपकी यात्रा देर से ही सही, लेकिन सुरक्षित हो सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)