बदलते दौर के साथ अब वाहनों में भी कई तरह के आधुनिक फीचर्स जुड़ने लगे हैं. पहले जहां कारों में कनेक्टिंग फीचर लगने शुरू हुए वहीं अब बाइक्स में भी इस तरह के फीचर आने लगे हैं. आज हम आपको ब्लूट्रूथ कनेक्टिंग फीचर वाली कुछ बाइक्स के बारे में बताएंगे.
TVS Apache RTR 200 4V
- ब्लूटूथ से कनेक्ट इंस्टट्रूमेंट क्लस्टर में लैप टाइम्स, टॉप स्पीड, इनकमिंग कॉलर नेम जैसे फीचर मिलते हैं.
- स्मार्टफोन एप के जरिए राइडिंग से जुड़ी कई जानकारियां हासिल की जा सकती है.
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी फीचर मिलता है.
- लो फ्यूल वार्निंग असिस्टेंस, रेस टेलीमीट्री, लीन एंगल मोड और क्रैश अलर्ट जैसे फीचर इसमें मिलते हैं.
- इसकी एक्सशोरूम कीमत 96,983 रुपये से शुरू होते हैं.
Hero Xtreme 200S, Xpulse 200, Xpulse 200T
- इन बाइक्स में एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकती है.
- बाइक को Hero Rideguide app के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें कई जानकारियां मिलती हैं जैसे- कॉल स्टेटस, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन और ट्रिप डिटेल्स.
- Xtreme 200S की कीमत 1.20 लाख रूपये.
- Xpulse 200T की कीमत 1.16 लाख रुपये.
- Xpulse 200 की की कीमत 1.18 लाख रुपये है.
Suzuki Access 125, Burgman Street
- इन दोनों टू-व्हीलर्स को पिछले साल ब्लूटूथ अनेबल कंसोल के साथ अपडेट किया गया था.
- ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले एक्सेस 125 की कीमत 78,200 रुपये है.
- डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले एक्सेस कीमत 80,200 रुपये है.
- Burgman की कीमत 86,200 रुपये है. इसका बिना ब्लूटूथ वाला वर्जन 4,000 रुपये सस्ता है.
- एलसीडी डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट्स, मिस्ड कॉल अलर्ट्स, कॉलर आईडी, ओवरस्पीड वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं.
- यूजर अपने स्मार्टफोन को Suzuki Ride Connect एप से कंसोल से कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही मिलती है.
TVS Ntorq 125
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्कूटर था.
- बेहद एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
- 5-इंच की एलसीडी डिस्प्ले, लैप टाइमर, 0-60 KMPH रिकॉर्डर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इंजन टेंपरेचर गॉज, एवरेज स्पीड इंडीकेटर और सर्विस रिमाइंडर का फीचर मिलता है.
- Smart Xconnect कनेक्ट के जरिए फोन नोटिफिकेशंस, ट्रिप रिपोर्ट और नेविगेशन एरो कंसोल पर एक्सेस कर सकते हैं.
- TVS Ntorq 125 में यह फीचर स्टैंडर्ड मिलता है, जिसकी कीमत 70,555 रुपये से 79,535 रुपये तक है.
यह भी पढ़ें:
Supercar: ये हैं दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जानें टॉप स्पीड और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI