Smart Driving Tips: गाड़ी चलाते वक्त दिखाएं ये होशियारी, नहीं आएगी चालान कटने की बारी!
ट्रैफिक चालान अब जेब पर काफी भारी पड़ने लगे हैं, क्योंकि अब ये कई गुना महंगे हो चुके हैं. ऐसे में इनसे बचना ही बेहतर है, जिसके लिए कुछ बातों का ध्यान अखना जरुरी है.
![Smart Driving Tips: गाड़ी चलाते वक्त दिखाएं ये होशियारी, नहीं आएगी चालान कटने की बारी! Smat driving to avoide traffic challan safe car driving tips Smart Driving Tips: गाड़ी चलाते वक्त दिखाएं ये होशियारी, नहीं आएगी चालान कटने की बारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/c062bf65e5c73c1417b0ef61760836031706117921916551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Safe Driving Tips: एक तरफ कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों को शानदार टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने में लगीं हैं, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस भी काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. जिसकी वजह से गाड़ी चलाते समय जरा सी चूक जेब ढीली करवा देती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो बस इन बातों को मान लीजिये. फिर हो सकता है ये नौबत न आये.
ट्रैफिक रूल्स करें फॉलो- ट्रैफिक चालान से बचने के लिए सबसे सिंपल और आसान तरीका, ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही है. जिसे आपको फॉलो करना होगा. इसके अलावा और कोई हल नहीं है. हालांकि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आप केवल चालान से नहीं बचते, बल्कि इससे आपकी सेफ्टी भी बढ़ जाती है.
ड्राइविंग में न करें जल्दबाजी- ड्राइविंग में जल्दबाजी का मतलब चालान ही हैं. क्योंकि अब हाई टेक कैमरों का जमाना है. इसलिए हो सकता है कि, आप एक दो कैमरों की नजर से बच जाएं, लेकिन अब सड़कों पर कैमरों की भरमार हो चुकी है. इसलिए जगह के हिसाब से तय स्पीड लिमिट में ही कार चलाएं.
फोन का यूज न करें- ड्राइविंग के समय मोबाइल का यूज करना, आजकल चालान कटने और एक्सीडेंट होने का सबसे बड़ा कारण है. इससे बचना चाहिए और जब भी मोबाइल यूज करना हो, गाड़ी को साइड पर लगाकर ही करना चाहिए.
ड्रिंक एंड ड्राइव न करें- ये चालान कटते ही एक दम होश उड़ जाते हैं और इसकी वजह है, इस चालान का अमाउंट जोकि पहली बार में 10,000 और दूसरी बार इसी गलती पर 15,000 रुपये है, साथ में अन्य प्रावधान भी हैं. अगर कभी ऐसा हो जाता है कि, आपने ड्रिंक कर ली है. तो अपनी कार को पार्किंग में ही खड़ी रहने दें और दूसरे दिन जाकर उठा लें. इससे आप आपकी कार और आपकी जेब, सब सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
Maruti Suzuki Fronx: इस एसयूवी पर ऐसे मर-मिटे ग्राहक, कि देखते ही देखते बिक गयी 1 लाख कारें!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)